.

RBI ने बैंको को दिया RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति, जाने क्या होगा फायदा, देखें पूरी डिटेल | Rupay Prepaid Forex Card

Rupay Prepaid Forex Card : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The Reserve Bank of India on Thursday decided to allow banks to issue ‘Rupay Prepaid Forex Card’. RBI Governor Shaktikanta Das made a big announcement on 8th June saying that RBI has decided to allow banks to issue RuPay prepaid forex cards. He said that the acceptability of RuPay debit and credit cards issued by banks abroad is increasing. With its launch, Indians going abroad will get a new payment option and will be able to pay through RuPay Prepaid Forex Card. Please tell that at present RuPay card can be used only within the country. It can be used abroad only in those countries which have an agreement with India for this.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को बैंकों को ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ जारी करने की अनुमति देने का फैसला किया। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि RBI ने बैंकों को RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि विदेशों में बैंकों द्वारा जारी रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ रही है।

 

इसके जारी होने से विदेश जाने वाले भारतीय लोगों को भुगतान का नया विकल्प मिलेगा और वे रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे। बता दें कि अभी रुपे कार्ड का इस्तेमाल देश के भीतर ही किया जा सकता है। विदेशों में इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं देशों में किया जा सकता है, जिनका इसके लिए भारत से समझौता है। (Rupay Prepaid Forex Card)

 

क्या फायदा होगा?

 

  • बैंकों को RuPay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति देने से सीमा पार लेनदेन के लिए एक आसान विकल्प मिलेगा।

 

  • विदेशी नियमों की जटिलता को देखते हुए रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड होने से भुगतान विकल्प के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत होगी।

 

  • इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े लोगों को काफी सहूलियत होगी और भुगतान के लिहाज से बेहतर और सुरक्षित विकल्प उपलब्ध होगा।

 

  • रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल एटीएम, पीओएस मशीन और अन्य मर्चेंट पॉइंट्स पर किया जा सकता है।

 

  • इससे डिजिटल भुगतान और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ एक आत्मनिर्भर वित्तीय प्रणाली बनाने में मदद मिलेगी।

 

रुपे कार्ड की विशेषताएं

 

आपको बता दें कि एनपीसीआई देश में खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए जिम्मेदार है। आरबीआई और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और निपटान प्रणाली बनाने के लिए वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत डिजिटल भुगतान और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए RuPay कार्ड लॉन्च किए गए। रुपे ने पिछले सात सालों में कई तरह के कार्ड जारी किए हैं। वे लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। (Rupay Prepaid Forex Card)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Rupay Prepaid Forex Card

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Acer and Google join hands | Acer और गूगल ने भारत में ओएलईडी, क्यूएलईडी गूगल टीवी की नई रेंज पेश करने के लिए मिलाया हाथ…

 


Back to top button