.

Acer and Google join hands | Acer और गूगल ने भारत में ओएलईडी, क्यूएलईडी गूगल टीवी की नई रेंज पेश करने के लिए मिलाया हाथ…

Acer and Google join hands : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Acer has launched a new Smart TV series. This smart TV series is Google Android TV based. Acer has launched QLED and OLED Smart TVs at an affordable price. The company has launched the flagship TV series of O series, which comes with 60W sound output. Acer has launched two 55 inch and 65 inch OLED Smart TVs. The company has introduced the O-series for premium category users, in which consumers will get OLED panels.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Acer ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज गूगल एंड्रॉइड टीवी बेस्ड हैं. Acer ने अफोर्डेबल प्राइस में QLED और OLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने O सीरीज की फ्लैगशिप टीवी सीरीज को लॉन्च किया है, जो 60W साउंड आउटपुट के साथ आती है. Acer ने दो 55 इंच और 65 इंच OLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी ने O-सीरीज को प्रीमियम कैटेगरी के यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसमें कंज्यूमर्स को OLED पैनल मिलेगा. (Acer and Google join hands)

 

Acer ने स्मार्ट टीवी की बड़ी रेंज लॉन्च की

 

इसके अलावा कंपनी ने V-सीरीज के तहत भी 4 टीवी लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज में आते हैं. अफोर्डेबल प्रीमियम ऑप्शन चाहने वाले कंज्यूमर्स के लिए कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें QLED डिस्प्ले और दमदार साउंड आउटपुट दिया गया है. ये सीरीज 32-inch, 43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में आएगी. (Acer and Google join hands)

 

कंपनी ने इनके साथ G सीरीज स्मार्ट टीवी भी पेश की है, जो कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स से लैस है. इनके साथ MEMC, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, 4K अपस्केलिंग, हाई ब्राइटनेस और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. सीरीज को 32 इंच और 40 इंच वेरियंट में पेश किया गया है, इसके साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है. (Acer and Google join hands)

 

H-Series स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें 76W स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा, एसर का कहना है कि टीवी में बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा W-Series में कंपनी ने प्रीमियम QLED टीवी पेश किए हैं. (Acer and Google join hands)

 

एसर के सभी स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आते हैं. कंपनी का कहना है कि इन टीवी में बेहतरीन ऑडियो सेटअप मिलेगा. 2023 में आए एसर के सभी टीवी में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, HDMI 2.1 पोर्ट, यूएसबी 3.0 और 2-वे ब्लूटूथ 5.0 व डॉल्बी एटमस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. (Acer and Google join hands)

 

Acer Google TV की कीमत और उपलब्धता

 

Acer Google TV लाइनअप में कई मॉडल्स हैं. कंपनी की तरफ से फिलहाल अभी इन टीवी मॉडल्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. (Acer and Google join hands)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Acer and Google join hands

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

BSNL ने चुपके से लांच किया धुआंधार प्लान! 166 रुपये के मंथली खर्च में पूरे साल कर पाएंगे बात, डेटा और SMS मिलेगा मुफ्त | BSNL Cheapest Plan

 


Back to top button