.

स्कूलों के रिक्त पदों में भर्ती.. आत्मानंद में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन…ऐसे करें अप्लाई…देखिए डिटेल | School Teacher Requirement

School Teacher Requirement: Recruitment in vacant posts of schools : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Contractual appointments are to be made for the fulfillment of teaching and non-teaching vacancies in the schools of Swami Atmanand Excellent English Medium School, Balpur, Pawani and Parsapali in Sarangarh Bilaigarh district of Chhattisgarh. For this, qualified interested applicants should submit educational qualification certificates and other documents in the prescribed format. You can send your application to the office of District Education Officer, District Sarangarh Bilaigarh (Chhattisgarh) Pin-496445 by 19 May 2023 by 5.30 pm by speed post or registered post by attaching self attested documents.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालपुर, पवनी और परसापाली के विद्यालयों में शिक्षकीय और गैर शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संविदा नियुक्ति किया जाना है।इस हेतु योग्यताधारी इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व प्रमाणित संलग्न कर स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक द्वारा 19 मई 2023 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) पिन-496445 के पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं। Teacher Recruitment

 

निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे। व्याख्याता पद हेतु संविदा मानदेय राशि 38 हजार 100, शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के लिए 35 हजार 400, सहायक शिक्षक के लिए 25 हजार 300 और ग्रंथपाल पद के लिए 22 हजार 400 मासिक एकमुश्त दी जाएगी।

 

तीनों विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक कम्प्यूटर (अंग्रेजी माध्यम) और ग्रंथपाल के 1-1 पद अनारक्षित है। तीनों विद्यालयों में व्याख्याता (अंग्रेजी माध्यम)-वाणिज्य में 2 पद (अनारिक्षत-1 और एसटी-1 पद) है, बाकी सभी 1-1 पद अनारक्षित हैं।

 

तीनों विद्यालयों में व्याख्याता पद-हिंदी, संस्कृत, व्याख्याता (अंग्रेजी माध्यम)-अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, जीवबिज्ञान, भौतिक, रसायन, वाणिज्य है। व्याख्याता के लिए योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत के साथ स्नातकोत्तर उपाधि व बीएड प्रशिक्षित अनिवार्य है।Teacher Recruitment

 

आवेदक को 8वीं, 10वीं और 12वीं अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन में दक्ष हो। व्याख्याता सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत स्नातकोत्तर (भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति) तथा बीएड की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

 

तीनों विद्यालयों में शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)-कला, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के सभी 1-1 पद अनारक्षित हैं। इसके लिए योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय/विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि एव ंबीएड, बीएलएड, डीएलएड प्रशिक्षित अनिवार्य है।

 

अंग्रेजी भाषा हेतु स्नातक स्तर पर अंग्रेजी मुख्य विषय के रूप में हो। शिक्षक सामाजिक विज्ञान हेतु स्नातक में अंकित विषयों (भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति) में से दो विषय एवं शिक्षक विज्ञान हेतु स्नातक में अंकित विषयों (भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान) में से दो विषय अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। आवेदक को 8वीं, 10वीं और 12वीं अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन में दक्ष हो।Teacher Recruitment

 

तीनों विद्यालयों में सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)- अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, रसायन, भौतिकी के सभी 1 पद अनारक्षित हैं। इसके लिए योग्यता-मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित संकाय (कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान, गणित) तथा सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) हेतु जीवविज्ञान/गणित में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (बारहवीं) परीक्षा उत्तीर्ण एव ंबीएड, बीएलएड, डीएड, डीएलएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। आवेदक को 8वीं, 10वीं और 12वीं अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

 

आवेदक अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन में दक्ष हो।कला संकाय के व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पद पर अंग्रेजी माध्यम से अध्ययनरत अभ्यर्थी न मिलने की स्थिति में हिन्दी माध्यम से उत्तीर्ण योग्यताधारी अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन में दक्ष अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकता है।

 

सभी पदों हेतु चयन अर्हताधारी पदों के अंकों एवं साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उक्त रिक्त पदों में प्रतिनियुक्ति होने की स्थिति में उस विषय के रिक्त पद को विलोपित किया जाएगा। पदों की संख्या परिवर्तनीय है।

 

इन पदों के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 21 वर्ष होनी चाहिए। सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

 

प्रत्येक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की समिति पृथक-पृथक है तथा प्रत्येक के लिए पृथक-पृथक से विद्यालय का नाम उल्लेख कर आवेदन प्रेषित करना होगा। साक्षात्कार के समय पदांकन के लिए विद्यालय की वरीयता बताना आवश्यक होगा।

 

साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर परीक्षण हेतु मूल अंकसूची एवं प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना है। आवेदकों के दस्तावेजों के परीक्षण के बाद साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा।

 

अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ के फेसबुक एकाउंट और पेज में तथा वेबसाइट dprcg.gov.in में जिले के समाचार सारंगढ़ बिलाईगढ़ के इस समाचार के साथ संलग्न है।

CG placement camp

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भारतीय नौसेना में निकली सरकारी नौकरी भर्ती | Indian Navy Chargeman Bharti 2023


Back to top button