रेल आईजी बिलासपुर एएन सिन्हा ने किया श्वान दस्ता का वार्षिक निरीक्षण rel aaeejee bilaasapur een sinha ne kiya shvaan dasta ka vaarshik nireekshan
बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | रेल सुरक्षा बल बिलासपुर के आईजी एएन सिन्हा ने किया श्वान दस्ता का वार्षिक निरीक्षण किया। 23 मई को रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर स्वान दस्ता का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला समेत बिलासपुर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी और आरपीएफ के अन्य अधिकारी कर्मचारी व जवान मौजूद थे।
इस दौरान आरपीएफ आईजी द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे स्वान शाखा में पहुंचकर पूरे परिसर का गहन निरीक्षण किया तथा सुनिश्चित किया श्वानों की देखभाल तथा मॉनिटरिंग अच्छे से हो रही है कि नही तथा आरपीएफ डॉग्स के परफॉर्मेंस को भी फील्ड में चेक किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों डॉग प्लूटो तथा लियो खरे उतरे, निरीक्षण के दौरान आईजी महोदय द्वारा वृक्षारोपण करने के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित आरपीएफ जवानों से सुरक्षा सम्मेलन लिया तथा जवानों के सामने आ रही समस्याओ को जानने के बाद उनका जल्द निराकरण करने की बात उन्होंने कही।
स्वान दस्ता के महत्वपूर्ण फाइल तथा रिकार्ड का अवलोकन करते हुए स्वान के द्वारा किस तरह बेहतर कार्य लिया जा सकता है।
इस संबंध में जानकारी दिया तथा बल सदस्यों को बेहतर ढंग से रेल सम्पत्ति ओर यात्रियों की सुरक्षा करने के साथ ही अपराध नियंत्रण करने हेतु समझाया गया। जिसका लाभ यात्रियों को मिल सके।
Rail IG Bilaspur AN Sinha conducted annual inspection of dog squad
Bilaspur | [Chhattisgarh Bulletin] | IG AN Sinha of Railway Protection Force Bilaspur did annual inspection of the dog squad. On 23 May, Railway Protection Force Bilaspur Swan Squad was inspected in detail by Inspector General cum Principal Chief Security Commissioner AN Sinha, Railway Protection Force, South East Central Railway, Bilaspur. During the inspection, senior Divisional Security Commissioner Bilaspur Rishi Kumar Shukla, Bilaspur post in-charge Bhaskar Soni and other RPF officers, employees and jawans were present.
During this, RPF IG reached the Swan branch at 10 am in the morning and inspected the entire premises thoroughly and ensured that the care and monitoring of the dogs is being done properly or not and also checked the performance of RPF dogs in the field.
During the inspection, both the dogs Pluto and Leo came true, during the inspection, after planting trees by the IG sir, took a security conference from the RPF jawans present in the program and after knowing the problems being faced by the soldiers, he said that they should be resolved soon.
By observing the important files and records of Swan Squad, how better work can be done by Swan.
In this regard, information was given and force members were explained to better protect railway property and passengers as well as to control crime. The benefits of which can be availed by the passengers.
©बिलासपुर से अनिल बघेल की रपट