.

UK और US में बिकेंगे दंतेवाड़ा के कपड़े, 4 यूनिट से 50 करोड़ का कारोबार uk aur us mein bikenge dantevaada ke kapade, 4 yoonit se 50 karod ka kaarobaar

दंतेवाड़ा / रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] |राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की पहचान अब बदल रही है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन ने ग्राम हारम में नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री शुरू की है, कपड़े का ब्रांड नेम दिया गया ‘डेनेक्स’। डेनेक्स का अर्थ है ’दंतेवाड़ा नेक्स्ट’। ‘हारम’ की डेनेक्स फैक्ट्री ने सफलता का परचम लहराया, जिसके बाद बारसूर, कारली और कटेकल्याण गांव में भी डेनेक्स की यूनिट शुरू हो चुकी है।

 

सरकार द्वार जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 माह में डेनेक्स की 4 यूनिट से लगभग 50 करोड़ रुपये के 6 लाख 85 हजार कपड़ों का लॉट बेंगलुरू भेजा जा चुका है, जिसकी बिक्री कश्मीर से कन्याकुमारी तक हो रही है। डेनेक्स में दंतेवाड़ा के 800 लोगों को रोजगार मिला है।

 

नक्सलवाद के बीच गरीबी में जीवन बिताने वाली महिलाएं अब हर महीने 7 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहीं हैं। सोमवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश बघेल डेनेक्स कटेकल्याण यूनिट पहुंचे। सीएम ने काम कर रही महिलाओं से बातचीत की। डेनेक्स में कपड़ा निर्माण को भी देखा।

 

विदेशों तक सुनाई देगी डेनेक्स की गूंज

 

डेनेक्स की 4 यूनिटों से कपडों का लाट बेंगलुरू भेजा जा रहा था, लेकिन अब डेनेक्स ब्रांड की गूंज विदेशों तक सुनाई देगी। सीएम की मौजूदगी में डेनेक्स एफपीओ (किसान उत्पादक संघ) ने एक्सपोर्ट हाउस, तिरपुर से डेनेक्स की 5वीं यूनिट ‘छिंदनार’ से अगले 3 वर्षों के लिए एमओयू साइन किया है। यहां 100 महिलाएं गारमेंट्स बनाएंगी।

 

MOU के बाद डेनेक्स की 5वीं यूनिट छिंदनार से तैयार होने वाला कपड़ा यूके और यूएस के बाजार में दिखेगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस इलाके में कभी नक्सलियों के गोलियों की आवाजें सुनाई देती थीं। आज लोगों के चेहरे में हंसी देखकर सुकून मिल रहा है।

 

तमिलनाडू की सबसे बड़ी यूनिट से MOU

 

बता दें कि डेनेक्स के माध्यम से दंतेवाड़ा कपड़ा व्यवसाय के एक नये केंद्र के रूप में उभरा है। कपड़ों की गुणवत्ता की वजह से देशभर में इनकी मांग बढ़ी है और देशभर की व्यापारिक संस्थाएं इनसे एप्रोच कर रही हैं। अब तक डेनेक्स के 4 यूनिट हारम, बारसूर, कारली, कटेकल्याण में शुरू हो चुके हैं।

 

पांचवीं यूनिट छिंदनार के लिए एमओयू हुआ है। यहां 100 महिलाएं गारमेंट्स बनाएंगी। यह एमओयू डेनेक्स एफपीओ और एक्सपोर्ट हाउस तिरपुर के बीच हुआ जो तमिलनाडू के कोयंबटूर में होल सेल की देश की सबसे बड़ी यूनिट में से एक है।

 

 

Dantewada clothes will be sold in UK and US, business of 50 crores from 4 units

 

Dantewada / Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The identity of the Naxal-affected Dantewada district of the state is now changing. To connect women with employment, the district administration has started a new Dantewada Garment Factory in village Haram, the brand name of the cloth has been given ‘Denex’. Denex means ‘Dantewada Next’. The Denex factory of ‘Haram’ waved the flag of success, after which Denex’s units have also started in Barsoor, Karli and Katekalyan villages.

 

According to the data released by the government, in 16 months from 4 units of Denex, 6 lakh 85 thousand clothes worth about Rs 50 crore have been sent to Bangalore, which is being sold from Kashmir to Kanyakumari. 800 people of Dantewada have got employment in Denex.

 

Women living in poverty amid Naxalism are now earning more than 7 thousand rupees every month. On Monday, CM Bhupesh Baghel reached Denex Katekalyan Unit under the meeting program. CM interacted with working women. Also saw textile manufacturing in Denex.

 

Danex’s echo will be heard abroad

 

Lots of clothes were being sent from 4 units of Denex to Bangalore, but now the echo of Denex brand will be heard abroad. Denex FPO (Farmer Producer Association) in presence of CM has signed MoU from Export House, Tirupur to Denex’s 5th unit ‘Chhindnar’ for next 3 years. Here 100 women will make garments.

 

After the MoU, the 5th unit of Denex, Chhindnar, will be available in the UK and US markets. CM Bhupesh Baghel said that once in this area, the sounds of Naxalites’ bullets were heard. Today it is comforting to see the laughter in people’s faces.

 

 MoU from the biggest unit of Tamil Nadu

 

Let us inform that Dantewada has emerged as a new center of textile business through Denex. Due to the quality of clothes, their demand has increased across the country and business organizations across the country are approaching them. So far 4 units of Denex have been started at Haram, Barsoor, Karli, Katekalyan.

 

MoU has been signed for the fifth unit Chhindnar. Here 100 women will make garments. This MoU was signed between Denex FPO and Export House Tirupur, one of the largest units of Whole Sale in the country at Coimbatore, Tamil Nadu.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

 

सिख समाज के लंगर से भूख नहीं दर्द हो रहा दूर sikh samaaj ke langar se bhookh nahin dard ho raha door

 


Back to top button