River Indie : ये है इलेक्ट्रिक स्कूटर का बादशाह ! 43+12 लीटर का बूट स्पेस; डिजाइन देखकर ही खरीद लेंगे, कीमत बस इतनी सी….
River Indie : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Bengaluru based electric scooter manufacturer River has rolled out the first unit of the River Indie electric scooter. The company is producing this e-scooter at its Hoskote plant. It will produce 1 lakh units of this scooter every year in this plant. Let us tell you that this electric scooter was launched by the company at the beginning of the year. Its starting ex-showroom price is Rs 1.25 lakh. The company has started its booking. It can be booked for a token amount of Rs.1250. Its delivery will start in September.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर रिवर ने इंडी (River Indie) इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली यूनिट को रोलआउट कर दिया है। कंपनी इस ई-स्कूटर का प्रोडक्शन होसकोटे स्थित प्लांट में कर रही है। वो इस प्लांट में हर साल इस स्कूटर की 1 लाख यूनिट तैयार करेगी। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 1250 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी सितंबर में शुरू होगी।
मस्कुलर डिजाइन मिलेगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो ये देखने में काफी मस्कुलर नजर आता है। ये एकदम रफ एंड टफ नजर आता है। आगे से पीछे तक ये काफी चौड़ी भी है। प्रोडक्शन यूनिट को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ये धूम मचा सकता है। खास बात ये है कि इसमें सामने की तरफ डुअल LED सेटअप की गई हैं। जो इसके डिजाइन को और भी ज्यादा पावरफुल और अट्रेक्टिव बनाती हैं। ये स्कूटर अपने डिजाइन और कीमत के चलते ओला, एथर, सिंपल जैसे कई मॉडल पर भारी पड़ सकता है।(River Indie)
43 और 12 लीटर के दो स्पेस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोटरसाइकिल के जैसे टर्न इंडिकेटर, डुअल पॉड LED हेडलाइट और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें बड़ी और चौड़ी कम्फर्टेबल सीट मिलीत है। जिस पर बैठकर लंबा सफर आसानी से तय किया जा सकता है। इस ई-स्कूटर में 14-इंच के बड़े एलॉय व्हील्स, 43-लीटर का स्टोरेज स्पेस, USB चार्जिंग पॉइंट के साथ फुल डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है। इस डिस्प्ले में स्कूटर के कई फीचर्स को देखा जा सकेगा। साथ ही, कई फंक्शन को ऑपरेट भी कर पाएंगे। इसमें 12 लीटर का लॉकेबल ग्लॉब बॉक्स भी मिलता है।(River Indie)
120Km की रेंज, 90kmph की स्पीड
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kW क्षमता की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। बैटरी स्कूटर के फ्लोरबोर्ड में फिक्स और इसे निकाला नहीं जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देगा। स्कूटर की बैटरी 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, फुल चार्ज होने में इसे करीब 6 घंटे का वक्त लगेगा। स्कूटर में जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है वो 26Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 0 से 40 Km/h की स्पीड 3.9 सेकेंड में पकड़ सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90kmph तक है।(River Indie)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।