.

KTM Duke 125 : KTM ने लॉन्च की 2 धांसू बाइक, नए फीचर्स के साथ मिलेंगी लोडेड; यूथ को ध्यान में रखकर कम रखी कीमत….

KTM Duke 125 : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | KTM India, a sports bike selling company in the Indian market, has launched the new 2023 KTM Duke 125. Along with this, the company has also launched KTM Duke 200. The ex-showroom price of Duke 200 is Rs 1.96 lakh. It is Rs.3,155 costlier than the current 200 Duke. The LED headlamp has been taken from the 390 Duke in the new model. The new headlamps also mean a new set of LED daytime running laps. The headlamp unit gets a set of 32 LEDs along with 6 reflectors for the beam. (KTM Duke 125)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक बेचने वाली कंपनी KTM इंडिया ने नई 2023 KTM ड्यूक 125 लॉन्च कर दी है। साथ ही कंपनी ने KTM ड्यूक 200 को भी लॉन्च किया है। ड्यूक 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपए है। ये मौजूदा 200 ड्यूक से 3155 रुपए महंगी है। न्यू मॉडल में 390 ड्यूक से LED हेडलैंप लिया गया है। नए हेडलैंप का मतलब LED डेटाइम रनिंग लैप्स का एक नया सेट भी है। इस हेडलैम्प यूनिट में बीम के लिए 6 रिफ्लेक्टर के साथ 32 LED की एक सेट मिलता है।(KTM Duke 125)

 

हेडलैम्प यूनिट का डिजाइन 1290 सुपर ड्यूक R में मिलने वाले हेडलैंप से प्रेरित है। मोटरसाइकिल में एक LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। इसमें टेल लाइट्स भी हैं। 200 ड्यूक को दो कलर ऑप्शन इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मैटेलिक सिल्वर में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में नई ड्यूक का मुकाबला बजाज पल्सर NS200, TVS अपाचे RTR 200 4V और सुजुकी जिक्सर 250 से होगा।(KTM Duke 125)

 

KTM ड्यूक 200 में पहले की तरह 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन ही मिलेगा। ये 10,000 rpm पर 24.68 bhp पावर और 8,000 rpm पर 19.3 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये इंजन OBD2 नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। यानी ये E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगा। E20 फ्यूल की कीमत पेट्रोल की तुलना में कम होती है। इसमें 80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल होता है।(KTM Duke 125)

 

इस बाइक में एक स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक के फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। दोनों सस्पेंशन कंपोनेंट्स WP एपेक्स के हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो, फ्रंट में 300mm डिस्क और पीछे 230mm डिस्क है। इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। इन बाइक की लॉन्चिंग पर कंपनी ने कहा कि इन्हें यूथ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।(KTM Duke 125)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

KTM Duke 125

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Porsche 911 S/T : भारत में जर्मन कंपनी ने लॉन्च की सुपरकार, 3.7 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड; देखें कीमत जो आपके होश उड़ा देगी…


Back to top button