.

10 वीं-12 वीं के 4 असाइनमेंट का दौर पूरा, 5 वां जारी, परीक्षा में बैठने के लिए यह जरूरी, पढ़ें | newsforum

रायपुर | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा में अब तक 5 असाइनमेंट एसाईन किए जा चुके हैं जबकि 5 वां जारी है। अब तक 10 वीं में 4 लाख 62 हजार 217 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। जिसमें से 91 प्रतिशत विद्यार्थियों ने एसाईमेंट जमा किए हैं, तो वहीं 12 वीं में 2 लाख 82 हजार 481 विद्यार्थियों का अब तक 95 प्रतिशत एसाईमेंट जमा हुआ है।

 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि छूटे हुए विद्यार्थियों के पास अंतिम अवसर है। अभी भी जनवरी का असाइनमेंट लॉक नहीं हुआ है और फरवरी का असाइनमेंट कुछ दिन पहले एसाईन किया गया है। मार्च का आगे एसाईन किया जाएगा। इस तरह 3 अवसर अब भी बोर्ड के विद्यार्थियों के पास है, 3 असाइनमेंट जमा करने के बाद ही परीक्षा प्रेवश पत्र किया जाएगा। साथ ही इन 3 एसाईमेंट के सभी विषय पर 30 प्रतिशत अंक जोड़ा जाएगा।

 

4 एसाईमेंट में 10वीं में प्रदेशभर से 41 हजार विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है, तो वहीं 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है। अगर 3 असाइनमेंट जमा नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

 

परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 अंक की जरूरत होती है, पास होने के लिए घर बैठे 3 असाइनमेंट जमा करें, जिसका सभी विषय में 30 प्रतिशत अंक जोड़ा जाएगा। 70 प्रतिशत का लिखित परीक्षा होगा। जिसमें 4 अंक भी लाने से पास टोटल 34 प्रतिशत हो रहा है और पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी है।

 

बता दें कि 10 वीं में सितंबर 96.5 प्रतिशत, अक्टूबर 93.65 प्रतिशत, नवम्बर 91.01 प्रतिशत, दिसंबर 85.19 प्रतिशत असाइनमेंट हुआ है। वहीं 12 वीं में सितंबर 99.46 प्रतिशत, अक्टूबर 97.44 प्रतिशत, नवम्बर 95.07 प्रतिशत, दिसंबर 90.39 प्रतिशत असाइनमेंट हुआ है। जबकि जनवरी महीने का एसाईन दौर जारी है।


Back to top button