.

Sahara India के खाताधारकों की हुई मौज! अमित शाह ने खाते में ट्रांसफर किया पैसा, जल्दी से करें चेक | Sahara India Refund

Sahara India Refund: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The process of returning the money stuck in Sahara has started. Sahara Refund Portal was launched by the Central Government. Lakhs of investors have claimed for their refund on this. Now the government has started transferring the claim amount of the investors of co-operative societies of Sahara Group. Some people say on this that getting money back after so many years is no less than a lottery.(Sahara India Refund)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सहारा में फंसे पैसों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्र सरकार की तरफ से सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) को लॉन्च किया था. इस पर लाखों निवेशकों ने अपने र‍िफंड के ल‍िए क्लेम क‍िया है. अब सरकार की तरफ से सहारा ग्रुप की को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के न‍िवेशकों के क्लेम अमाउंट को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया गया है. कुछ लोगों का इस पर कहना है क‍ि इतने साल बाद पैसा वापस म‍िलना क‍िसी लॉटरी से कम नहीं है. (Sahara India Refund)

 

न‍िवेशकों के क्लेम अमाउंट को ट्रांसफर क‍िया :

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को सहारा रिफंड पोर्टल के जर‍िये सहारा ग्रुप की को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के न‍िवेशकों के क्लेम अमाउंट को ट्रांसफर कर द‍िया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सहारा ग्रुप के निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सहारा रिफंड पोर्टल के जर‍िये पैसा वापस पाने के लिए न‍िवेशकों को अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. र‍िफंड के ल‍िए अपलोड क‍िये जाने वाले दस्तावेजों में निवेशक का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पैसे जमा करने की रसीद आद‍ि शामिल है. (Sahara India Refund)

 

10,000 रुपये तक की राशि वापस की जा रही :

 

सहारा ग्रुप की को-ऑपरेटिव सोसाइटी में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे की वापसी के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) पोर्टल लॉन्च किया है. पोर्टल पर 15 लाख से ज्यादा निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन किया है. पहले चरण में 10,000 रुपये तक की राशि वापस की जा रही है. 10,000 रुपये से ज्‍यादा जमा करने वाले न‍िवेशकों का फ‍िलहाल 10,000 रुपये ही रिफंड किया जा रहा है. सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले न‍िवेशकों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. (Sahara India Refund)

 

112 लाभार्थियों के अकाउंट में पैसा भेजा :

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पोर्टल को लॉन्‍च करते समय बताया था क‍ि पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिन के अंदर निवेशकों का पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा. दूसरे अन्‍य न‍िवेशकों का पैसा वापस भेजने का प्रोसेस शुरू कर द‍िया गया है. केंद्रीय मंत्री ने 112 लाभार्थियों के अकाउंट में रिफंड ट्रांसफर करने के दौरान कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि सहारा के न‍िवेशकों का पैसा वापस म‍िल रहा है. अमित शाह ने बताया क‍ि 112 न‍िवेशकों की 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है. उन्‍होंने बताया क‍ि सहारा के र‍िफंड पोर्टल पर अब तक 18 लाख से ज्‍यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. (Sahara India Refund)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Sahara India Refund

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

हर्षद मेहता के बाद इस दिन आ रही ‘स्टाम्प घोटाले’ की कहानी स्कैम 2003, ट्रेलर रिलीज | Scam 2003 Trailer Release

 


Back to top button