हर्षद मेहता के बाद इस दिन आ रही ‘स्टाम्प घोटाले’ की कहानी स्कैम 2003, ट्रेलर रिलीज | Scam 2003 Trailer Release
Scam 2003 Trailer Release : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | After Dhansu webseries like Scam 1992 and Scoop, Hansal Mehta is once again coming with a new story. The trailer of Hansal Mehta’s new series Scam 2003 has been released on social media. Let us tell you that in Scam 2003: The Telgi Story, the story of the paper stamp scam worth Rs 30,000 crore has been shown. Scam 2003 (New Web Series), the story of the scam that shook the country, will be seen on Sony Liv from 2 September.(Scam 2003 Trailer Release)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : स्कैम 1992 और स्कूप जैसी धांसू वेबसीरीज के बाद एक बार फिर से हंसल मेहता नई कहानी लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हंसल मेहता (Hansal Mehta) की नई सीरीज स्कैम 2003 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. बता दें कि स्कैम 2003 : द तेलगी स्टोरी में 30 हजार करोड़ के पेपर स्टांप घोटाले की कहानी को दिखाया गया है. देश को झकझोर देने वाले घोटाले की कहानी स्कैम 2003 (New Web Series) सोनी लिव पर 2 सितंबर से देखने को मिलेगी. (Scam 2003 Trailer Release)
स्कैम 2003 में दिखेगी 30 हजार करोड़ घोटाले की कहानी!
स्कैम 2003:
द तेलगी स्टोरी (Scam 2003 Teaser) वेब सीरीज के टीजर वीडियो में देखने को मिला कि किस तरह से हर्षद मेहता के 1992 वाले स्कैम के बाद देश अंदर तक झकझोर गया था. लेकिन फिर 2003 में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखने के बाद लगा कि 1992 तो असली फिल्म का ट्रेलर ही था. स्कैमल 2003 के टीजर में एक नए बड़े घोटाले की कहानी से पर्दा उठता दिखाया गया है, हालांकि कहानी को सस्पेंस के साथ सीरीज के लिए मेकर्स ने संभालकर रखा है. (Scam 2003 Trailer Release)
क्या है स्कैम 2003 की कहानी?
स्कैम 2003:
द तेलगी स्टोरी (Hansal Mehta New Show) में उस घोटाले और घोटालेबाज की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने नकली स्टांप पेपर पब्लिश किए थे. इतना ही नहीं स्टांप पेपर पब्लिश करने के लिए जरुरत की मशीने पाने के लिए इस शख्स ने 300 से ज्यादा लोगों को काम पर रखा था. जिन्होंने बैंकों, बीमा कंपनियों और कई अन्य लोगों को धोखा दिया, था. (Scam 2003 Trailer Release)
रिपोर्ट्स की मानें इस मामले में 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ था. बता दें, स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी, 2 सितंबर से सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. वहीं हंसल मेहता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिल्ममेकर ने नेटफ्लिक्स सीरीज स्कूप से पहले क्राइम थ्रिलर फिल्म फराज का डायरेक्शन किया था. (Scam 2003 Trailer Release)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: