.

Sapna Choudhary Song In Amsterdam: : Amsterdam की सड़कों पर सपना चौधरी का धमाल, ‘तेरी आंखों का यो काजल…’ गाने पर जमकर नाचे विदेशी…

Sapna Choudhary Song In Amsterdam:

 

Sapna Choudhary Song In Amsterdam: Viral Video: नई दिल्ली | [वायरल वीडियो न्यूज बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : किंग्स डे या कोनिंग्सडैग नीदरलैंड्स में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन को मनाने के लिए हर साल 27 अप्रैल को मनाया जाने वाला एक फेस्टिवल है. यह नीदरलैंड्स, खासकर एम्स्टर्डम में सबसे बड़े और सबसे रंगीन समारोहों में से एक है. (Sapna Choudhary Song In Amsterdam)

 

Sapna Choudhary Song In Amsterdam: किंग्स डे या कोनिंग्सडैग नीदरलैंड्स में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन को मनाने के लिए हर साल 27 अप्रैल को मनाया जाने वाला एक फेस्टिवल है. यह नीदरलैंड्स, खासकर एम्स्टर्डम में सबसे बड़े और सबसे रंगीन समारोहों में से एक है. लोग नारंगी रंग के कपड़े पहनते हैं क्योंकि राजघराने का नाम ‘हाउस ऑफ ऑरेंज’ (हुइस वैन ऑरेंजे) है, और यह नीदरलैंड्स का नेशनल कलर है. पहले इसे क्वीन डे (रानी का दिन) के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2013 में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के सिंहासन पर बैठने के बाद इसका नाम बदल दिया गया.

सपना चौधरी का एम्स्टरडैम में जलवा

 

Sapna Choudhary Song In Amsterdam: एक वायरल वीडियो में, हाल ही में एम्स्टर्डम में हुए किंग्स डे के जश्न में भारी भीड़ को सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पॉपुलर गाने “तेरी आंखों का यो काजल” पर झूमते हुए देखा गया. ज्यादातर नारंगी रंग के कपड़े पहने स्थानीय लोग और पर्यटक उत्साह के साथ नाच रहे थे. वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कैप्शन में लिखा है, “जब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का फीवर एम्स्टर्डम की सड़कों पर छाया.” इस वायरल वीडियो ने ना सिर्फ दुनियाभर में भारतीय संगीत के बढ़ते प्रभाव को दिखाया बल्कि ये भी बताया कि संगीत कैसे अलग-अलग संस्कृतियों के लोगों को जोड़ सकता है.

 

यहां देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanak Dwivedi (@kanak_diaries)

 

लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

Sapna Choudhary Song In Amsterdam: वीडियो देखने के बाद लोगों ने जल्दी ही कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “एम्स्टरडैम तो कभी हरियाणा का हिस्सा था.” एक ने लिखा, “अमस्टर नगर, अमस्टराबाद.” जबकि किसी और ने इसे “अमस्टरधाम” कह दिया.  एक ने तो ये तक लिख दिया कि “नारंगी रंग भारत को दर्शाता है.” वहीं दूसरे ने लिखा, “ये किंग्स डे है, हम राजा का जन्मदिन नारंगी कपड़े पहनकर, पार्टी करके और हर जगह लगने वाले बाजारों के साथ मनाते हैं. ये लोग सिर्फ पार्टी के मूड में थे, ना कि भारत के बहुत बड़े फैन. ये लोग तुर्की या किसी और देश के भी हो सकते थे. डच लोग बहुत विनम्र और अच्छे स्वभाव के होते हैं.” (Sapna Choudhary Song In Amsterdam)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button