सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर शहर-शहर में रोष, आक्रोश हुआ हिंसक, दिल्ली तक पहुंचा विरोध sarakaar kee agnipath yojana ko lekar shahar-shahar mein rosh, aakrosh hua hinsak, dillee tak pahuncha virodh
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए ‘अग्निपथ’ योजना Protest against Agneepath Scheme की घोषणा की थी। भारत के कई राज्यों में मोदी सरकार की इस नई स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। इस बहाली योजना के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन आज भी जारी है। युवा आंदोलनकारियों ने मोदी सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। सरकार इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं दिख रही है। हालांकि, कल एक संसोधन जरूर किया गया है। इस साल के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया। आपको बता दें कि कई राजनीतिक दलों ने भी सरकार की इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है। अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी आंदोलन की पल-पल की जानकारी यहां पढ़ें…
बिहार: लखमीमिया रेलवे स्टेशन को प्रदर्शनकारियों ने फूंका
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बिहार के लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1537651081437536256
अग्निपथ योजना का क्या है उद्देश्य?
1) सशस्त्र बलों की युवा छवि को बढ़ाना ताकि वे जोखिम लेने की बेहतर क्षमता के साथ हर समय अपने सर्वश्रेष्ठ युद्ध कौशल से लैस हों।
2) देश के तकनीकी संस्थानों का लाभ उठाते हुए उन्नत तकनीकी सीमाओं से लैस उभरती हुई आधुनिक तकनीकों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने, उन्हें अपनाने और उनका उपयोग करने हेतु समाज से युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करना।
3) थोड़े समय के लिए वर्दी में राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक युवाओं को अवसर प्रदान करना।
4) युवाओं में सशस्त्र बलों के जोश, साहस, सौहार्द, प्रतिबद्धता और समूह की भावना को आत्मसात करना।
5) युवाओं को अनुशासन, जोश, प्रेरणा और कार्य-कुशलता जैसी योग्यताओं एवं गुणों से लैस करना ताकि वे हमारे लिए एक संपदा साबित हों।
आंदोलन के कारण कई ट्रेनें निरस्त, कुछ को रोका गया
रक्षाकर्मियों की भर्ती संबंधी केंद्र की नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ युवाओं के आंदोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने कई ट्रेन को रद्द कर दिया है तथा कुछ को रोकना पड़ा है। युवाओं की हिंसा में उत्तर प्रदेश के बलिया में यार्ड में खड़ी ट्रेन के एक खाली डिब्बे में आग लगा दी गयी। पूर्वोत्तर रेलवे एनईआर के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि, ”रेलवे स्टेशन के बाहर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में कुछ लोगों ने आग लगा दी, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।”
मोतिहारी में भी हंगामा, स्टेशन परिसर में तोड़फोड़
बिहार के मोतिहारी में अग्निपथ के विरोध में घोड़ासहन स्टेशन पर भी हंगामा हुआ है। समस्तीपुर से रक्सौल जा रही 05525 सवारी गाड़ी को रोक दिया गया है। आंदोलनकारियों ने स्टेशन पर मामूली तोड़फोड़ की है। पुलिस के द्वारा समझाकर उन्हें स्टेशन से हटा दिया गया है। बाद में आंदोलनकारी छात्र रेलवे गुमटी पर पहुंच गये और रेल ट्रैक पर आगजनी कर वहीं जमे हैं। स्थानीय पुलिस रेलवे गुमटी से भी आंदोलनकारियों को हटाने के प्रयास में जुटी है।
हरियाणा में हालात गंभीर, गुरुग्राम में धारा 144 लागू
अग्निपथ योजना पर जारी विरोध प्रदर्शन के खिलाफ हरियाणा में प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान चार से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी।
भरतपुर में रेलवे ट्रैक जाम, पत्थरबाजी में कई पुलिसवाले घायल
सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच अग्निपथ योजना से नाराज सैकड़ों की संख्या में युवा राजस्थान के भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और जयपुर-आगरा रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया। आक्रोशित युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी से एक की मौत, 8 घायल
रक्षा मंत्रालय की नई ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिकंदराबाद के गांधी अस्पताल ले जाया गया। सेना भर्ती परीक्षाओं के इच्छुक सैकड़ों उम्मीदवारों ने तेलंगाना शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “जीआरपी को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के बाद गुस्साई भीड़ पर गोलियां चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
छपरा में इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगाई आग
बिहार के छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चैनवा में टोलप्लाजा पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। वहीं, चैनवा स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगाने की प्रारंभिक सूचना मिल रही है।
विरोध के कारण अब तक 35 ट्रेनें रद्द, 200 से अधिक प्रभावित
अग्निपथ के खिलाफ चल रहे आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
अमरिंदर सिंह ने बताया क्यों खराब है अग्निपथ स्कीम
भारतीय सशस्त्र बलों में ‘अग्निपथ’ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती का विरोध कर रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब कारण भी गिना दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह अवधि बहुत ही कम है। साथ ही उनका कहना है कि यह व्यवस्था सेना के लिए काम नहीं आएगी। खास बात है कि सिंह भी राजनेता बनने से पहले 1963 से 1966 के बीच सेना का हिस्सा रह चुके हैं।
सेना बोली- जल्द जारी करेंगे शेड्यूल
अग्निपथ के खिलाफ देश में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने अधितम उम्र सीमा में छूट देने की घोषणा की थी। इसको लेकर सेना के तरफ से भी बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि 2022 में होने वाली बहाली के लिए अधिकतम उम्र को बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय प्राप्त हुआ है। सेना ने कहा, ”यह निर्णय हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो COVID महामारी के बावजूद भर्ती में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।”
सेना ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। हम अपने युवाओं से भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान करते हैं।
दाउदनगर में वाहनों को फूंका, रजिस्ट्री ऑफिस में भी तोड़फोड़
सेना में अग्निपथ बहाली प्रक्रिया का विरोध करते हुए बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर में भीड़ ने कई गाड़ियों को फूंक दिया। इस दौरान जम कर बवाल किया गया। जानकारी के अनुसार यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय में भी भीड़ घुस गई। यहां भी काफी तोड़फोड़ की गई। आरटीपीएस काउंटर पर उत्पात मचाया गया और बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विधि संघ में भी भीड़ ने उत्पात मचाया। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। कई जगहों पर भीड़ के मिजाज को देखते हुए पुलिस भाग खड़ी हुई। पूरे दाउदनगर में भीड़ ने जमकर हंगामा किया और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। दाउदनगर विवेकानंद मिशन स्कूल में भी तोड़फोड़ करने की सूचना है।
विक्रमशिला सहित चार ट्रेनें रद्द
अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और आगजनी को लेकर पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें भागलपुर-आनंद विहार अप विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर – दादर एक्सप्रेस,भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस और जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर शामिल है। विरोध प्रदर्शन के चलते शुक्रवार की सुबह से ट्रेन परिचालन ठप है। विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। कहलगांव स्टेशन पर अभी भी काफी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित; झारखंड में रोकी गईं ट्रेनें
सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ के खिलाफ बिहार में दूसरे दिन भी विभिन्न रेल खंडों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न रेलखंड पर तोड़फोड़ आगजनी की घटना को लेकर हावड़ा-दिल्ली रेलखंड पूरी तरह बाधित हो गई है। इस कारण झारखंड में पटना- हावड़ा रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर सुबह 7 बजे से ट्रेनें रुकी हुई हैं।
मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस बंद
अग्निपथ योजना के खिलाफ पलवल में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है। आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है। यह शुक्रवार को सुबह 12 बजे के बाद लागू हुआ। मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) सहित सभी एसएमएस सेवाओं और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बंगाल में भी शुरू हुआ अग्निपथ का विरोध
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 22 परगना जिले के ठाकुरनगर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। हालांकि, पथराव या आग लगाने की कोई खबर नहीं है। हावड़ा में कुछ युवकों ने विरोध रैली निकाली। गुरुवार को उत्तर 24 परगना के भाटपारा में विरोध प्रदर्शन किया गया।
डिप्टी सीएम के बाद संजय जायसवाल के घर पर भी हमला
बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी आंदोलन अब हिंसक हो चुका है। बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी के बाद अब बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला हुआ। जायसवाल के घर पर फायरिंग भी कई गई।
ट्रेनों में लगाई आग, परिचालन ठप
अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में शुक्रवार को भी ट्रेन सेवा ठप हो गई है। भागलपुर के आगे ट्रेन रूट बाधित होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चलाई गई। शुक्रवार को कहलगांव स्टेशन पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। भागलपुर से खुलने वाली भागलपुर-दादर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। अप विक्रमशिला एक्सप्रेस के खुलने को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी है। इसकी रवानगी का समय 11.50 बजे दिन में है। डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस और डाउन जनसेवा एक्सप्रेस को लखीसराय में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है। समस्तीपुर में अप अमरनाथ एक्सप्रेस में पथराव हुआ है। भागलपुर के यात्री समस्तीपुर में फंसे हुए हैं। इसके कारण इधर से जाने वाली ट्रेनें भी अटक गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेलवे अभी ट्रेन लेने से मना कर रहा है। गया रूट में भी प्रदर्शन हो रहा है। भागलपुर साहिबगंज के बीच कहलगांव में भी ट्रेन रोक दी गई है। मालदा किऊल इंटरसिटी, हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें कहलगांव और आसपास से स्टेशनों पर रुकी हुई है। कटिहार-बरौनी रूट में बिहपुर में ट्रेन रोक दी गयी है। भागलपुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बेगूसराय में आगजनी और पत्थरबाजी, SP ने संभाला मोर्चा
अग्निपथ के विरोध में बिहार के बेगूसराय जिले के लखमिनिया स्टेशन पर छात्रों ने आगजनी की तो हर हर महादेव चौक के समीप पत्थरबाजी। इससे स्टेशन के कई कागजात जल गए। हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से आग पर काबू पा लिया गया। लखमिनिया में आगजनी की खबर सुनते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया। वहीं, बेगूसराय स्टेशन पर भी छात्रों ने तोड़फोड़ का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने विफल कर दिया। उसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस बल स्टेशन के समीप पहुंच गए। स्टेशन के दोनों तरफ फ्लैग मार्च किया। साथ ही स्टेशन के दोनों तरफ व दोनों प्लेटफार्म पर पुलिस की तैनाती की गई।
एसपी ने बताया कि जिले में छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण है। सिर्फ लखमीनिया स्टेशन पर आगजनी की घटना हुई है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे स्टेशन समेत एनएच पर पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी।
हैदराबाद तक फैली अग्निपथ को विरोध की आग
हैदराबाद में भी युवाओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध किया है। सेना भर्ती परीक्षा के इच्छुक सैकड़ों उम्मीदवारों ने शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया। उन्होंने पथराव किया, ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी और रेलवे की दूसरी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।
पटना में प्रदर्शनकारियों ने की फायरिंग
बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर में अग्निपथ को लेकर हुए बवाल के बीच करीब 20 राउंड फायरिंग प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई। इसके चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा। फायरिंग करने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थिति पूरी तरह से तनाव पूर्ण बनी हुई है। वहीं पटना के भिखना पहाड़ी से मुसल्लहपुर तक तोड़फोड़, मारपीट व बवाल हो रहा है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
छावनी में तब्दील दिखा स्टेशन परिसर
अग्निवीर योजना के विरोध में शुक्रवार को जमुई के छात्र युवा सड़कों पर आ गए। सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की इस योजना का विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। पतौना चौक के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का प्रयास असफल साबित हुआ। प्रदर्शनकारी जमुई स्टेशन की ओर बढ़ते चले गए।
मलयपुर थाना के समीप भी प्रदर्शनकारी को समझाने का प्रयास हुआ लेकिन वहां भी प्रदर्शनकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। सभी स्टेशन परिसर पहुंच गए। स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील दिखा। एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस और जीआरपी के जवान मुस्तैद दिखे। प्रदर्शन को लेकर मेन लाइन में जगह जगह ट्रेनें खड़ी है। स्टेशन पर यात्रियों का हाल बुरा है। अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए निकले रेल यात्री परेशान नजर आ रहे हैं।
बिहार की डिप्टी सीएम के घर पर हमला
‘अग्निपथ’ योजना को लेकर बिहार में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए खुद डिप्टी सीएम ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उनके पैतृक घर पर हमला हुआ है। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।
बिहार में 2 ट्रेनों की बोगियों में लगाई आग
सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार में शुक्रवार की सुबह से शहर-शहर बवाल शुरू हो गया है। कल दिन भर हुए उपद्रव के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने सुबह छह बजे से ही मोर्चा संभालना शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक को निशाना बनाया है। कई रेलवे स्टेशनों पर पथराव, 2 ट्रेनों की बोगियों में आग लगाने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ की।
सासाराम में भी सड़क पर उतरे छात्र, की तोड़फोड़
बिहार के सासाराम में भी सड़क पर उतरे छात्र। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर रेलवे ट्रैक से लेकर सड़क पर जवानों की मुस्तैदी की गई है। विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र पोस्ट ऑफिस चौराहा की ओर बढ़े। छात्रों के विरोध प्रदर्शन से सड़क पर जाम जैसा नजारा है। तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है। कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
वैशाली में भी हंगामा, NH-22 को किया जाम
अग्निपथ योजना के विरोध में अभ्यर्थियों ने बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक पर एनएच-22 जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है।
2 साल से सेना में नहीं हुई बहाली, इसलिए दी 2 साल की छूट: राजनाथ सिंह
#WATCH | For the last 2yrs, young people didn't get the opportunity to get inducted into Armed forces due to no recruitment process. Thus… govt decided to increase the upper age limit from 21yrs to 23yrs. It's a one-time relaxation…: Defence Minister Rajnath Singh#Agnipath pic.twitter.com/UfP5z0zakY
— ANI (@ANI) June 17, 2022
पूर्व मध्य रेल ने बवाल को लेकर हेल्पलाइन नम्बर जारी
समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर छात्रों द्वारा ध्ररना प्रदर्शन के कारण गाड़ियों का आवागमन अवरूद्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन एवं अन्य जानकारियों हेतु हेल्पलाईन संख्या जारी किया है जो निम्न प्रकार से है:-
समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष:- 06274232250, 9771428963
दरभंगा :- 9264492779
सहरसा:- 06278223423, 8102919168
अमित शाह ने अग्निपथ के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके लिए नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।”
समस्तीपुर : आंदोलनकारियों ने की तोड़फोड़, बाजार भी बंद
बिहार के समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा-दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस में तोड़फोड़ के साथ ही स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की गई। पूछताछ कार्यालय को पूरी तरह तहस नहस कर दिया है। ओवरब्रिज की रेलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
उपद्रवियों ने स्टेशन पर रखे सामान को फेक दिया। उपद्रव के कारण स्टेशन रोड के साथ ही मारवाड़ी बाजार की सभी दुकान बंद हो गई। उपद्रवियों ने कर्पूरी बस पड़ाव के बाद नगर थाना और मुफस्सिल थाना पर भी हमला किया। गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ कुछ पुलिस कर्मियों को पीट दिया जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
राहुल गांधी बोले- अग्निपथ को नौजवानों ने नकारा
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1537653317660291078
बिहार संपर्क क्रांति की 3 बोगियों में लगाई आग
बिहार में प्रदर्शनकारी लगातार रेलवे की संपत्तियों को निशाना बना रहे हैं। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी इलाके में दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी गई।
अग्निवीर स्कीम युवाओं को एक बड़ा मौका देगी: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर स्कीम युवाओं को एक बड़ा मौका देगी। पिछले दो सालों में कोरोना के चलते युवाओं को भर्ती का मौका नहीं मिला था। इसीलिए पीएम मोदी के आदेश पर सरकार ने दो साल की आयु सीमा में छूट दी है। मैं कहना चाहता हूं कि कुछ ही समय में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सभी युवाओं से अपील है कि वे इसके लिए तैयारी करें और पूरा लाभ उठाएं।
थोपी जा रही अग्निपथ योजना: प्रियंका गांधी
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंगा गांधी वाड्रा ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे तुरंत वापस लेने की अपील की है।
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1537647005962752001
तेलंगाना में भी विरोध-प्रदर्शन
तेलंगाना में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी अग्निपथ योजना का विरोध किया। इस दौरान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब एनएसयूआई के छात्रों ने ट्रेनों पर पथराव किया।
बोकारो में रेल रोकने की कोशिश
आर्मी की तैयारी कर रहे बोकारो के युवाओं का गुस्सा शुक्रवार की सुबह फूट पड़ा। सुबह करीब 8:30 बजे जिले के विभिन्न हिस्से में तैयारी कर रहे युवा बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गए। जिसके बाद प्रदर्शन करते हुए युवाओं की भीड़ उग्र हो गई और रेलवे पटरी के समीप पहुंचकर रेल रोकने का प्रयास किया तभी जीआरपी के तैनात जवानों ने उन्हें पटरी के समीप रोक लिया।
हिमाचल के CM ने किया योजना का स्वागत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जय राम ठाकुर ने गुरुवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को मंजूरी देने के केंद्र के फैसले की सराहना की। मुख्यमंत्री ने योजना का विरोध करने पर विपक्ष पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मैं अग्निपथ योजना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करता हूं। विपक्ष इस मुद्दे को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहा है, इसका राजनीतिकरण करना उचित नहीं है। यह देश भर के युवाओं के लिए एक अवसर होगा।”
भीड़ ने यूपी के बलिया में ट्रेन में तोड़फोड़ की
केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए थाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, “सुबह से ही स्टेशन पर बलों को तैनात कर दिया गया है। कुछ गुंडे वहां पहुंचे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया। उन्होंने पथराव का प्रयास किया। कार्रवाई की जा रही है।”
झारखंड के धनबाद में भी विरोध में प्रदर्शन
डिगवाडीह स्टेडियम में सेना की बहाली की तैयारी के लिए अभ्यास करने वाले युवकों ने सुबह में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रोड पर टायर जलाया, सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे कारण काफी देर तक रोड जाम रहा।
गिरिराज बोले- बिहार में ऐक्टिव हैं आरजेडी के गुंडे
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में जारी विरोध को लेकर कहा है कि इसमें आरजेडी के गुंडे भी ऐक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में शामिल गैर-छात्रों की पहचान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।
पूर्व सेना प्रमुख बोले- नहीं चाहिए गुंडागर्दी करने वाले
करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख रहे जनरल वीपी मलिक ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने इस योजना का विरोध करने वालों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी में शामिल लोगों को सेना भर्ती नहीं करना चाहती। देश के कई हिस्सों में सेना भर्ती की इस कम अवधि की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
राकेश टिकैत का ऐलान, देंगे अभ्यर्थियों का साथ
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के खिलाफ देशभर में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अग्निपथ बनने के चार साल बाद किसान का बेटा क्या करेगा? देश का नौजवान चार साल ही नौकरी करेगा और विधायक 80-80 साल तक बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि जब विधायकों की पेंशन होती है तो देश के नौजवानों को भी पेंशन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने अब दिल्ली का रास्ता देख लिया है।
बिहार में 2 ट्रेनों की बोगियों में लगाई आग
सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ बिहार में शुक्रवार की सुबह से शहर-शहर बवाल शुरू हो गया है। कल दिन भर हुए उपद्रव के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने सुबह छह बजे से ही मोर्चा संभालना शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक को निशाना बनाया है। कई रेलवे स्टेशनों पर पथराव, 2 ट्रेनों की बोगियों में आग लगाने के साथ ही जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कई यात्रियों के साथ बदसलूकी की गई। उपद्रवियों ने कुछ लोगों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। बिहिया स्टेशन पर एक पत्रकार की पिटाई भी की गई।
टिकट काउंटर में लगाई आग, पत्रकार की भी पिटाई
बिहिया टिकट काउंटर में भी आग लगाई। पत्रकारों का मोबाइल छीन किया क्षतिग्रस्त। एक पत्रकार की पिटाई भी कर दी। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
बिहार के हाजीपुर में प्रशासन ने स्टेशन कराया खाली
बिहार के हाजीपुर जंक्शन पर भी अग्निपथ योजना के विरोध में हंगामा हो रहा है। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। रेल यात्रियों को प्लेटफार्म परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारी सेना की बहाली में अग्निपथ योजना को हटाने की मांग कर रहे हैं।
राकेश टिकैत का ऐलान, देशभर में आंदोलन करेंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस योजना के खिलाफ देशभर में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अग्निपथ बनने के चार साल बाद किसान का बेटा क्या करेगा?
अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन से 25 से अधिक ट्रेनें फंसी
बिहार के बक्सर, ग्रामीण पटना, अरवल, खगड़िया, समस्तीपुर, भोजपुर, लखीसराय जिलों के विभिन्न हिस्सों से भी बंद से संबंधित गड़बड़ी की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि आंदोलनकारी कल शाम करीब पांच बजे रेलवे ट्रैक पर आ गए और दर्जनों ट्रेनों का आवागमन बाधित कर दिया। ईसीआर प्रवक्ता बीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25 से अधिक ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों में फंसी हुई हैं।
पटना-नई दिल्ली रेल लाइन बाधित, एसी बोगियों में आग
बिहार के बक्सर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को ऊपर और नीचे अवरुद्ध कर दिया और पटना-नई दिल्ली मुख्य मार्ग पर रेल गतिविधियों को बाधित कर दिया। लखीसराय से खबर आई है कि सेना के उम्मीदवारों ने पटना-हावड़ा-गया-भागलपुर रेल खंड के बीच रेल यातायात अवरुद्ध कर दिया है, जिससे इन मार्गों पर कई ट्रेनें फंस गई हैं। तोड़फोड़ करने से पहले विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन एसी बोगियों में भी आग लगा दी गई।
बिहार में आज भी बवाल जारी, ट्रेनें फूंकी
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई हिस्सों में सेना के उम्मीदवारों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद शुक्रवार को रेलवे मार्गों पर सामान्य रेल जीवन फिर से अस्त-व्यस्त हो गया। समस्तीपुर के मोहिद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जम्मू तवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस की बोगियों में आग लगा दी। साथ ही बोगियों और स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की। समस्तीपुर के धर्मपुर चौक के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क यातायात भी बाधित कर दिया।
लखीसराय में भी ट्रेन को किया आग के हवाले
बिहार के लखीसराय में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। ट्रेन की चार-पांच बोगियां धू-धू कर जल रही है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
लोहित एक्सप्रेस की 4 बोगियों में लगाई आग
अग्निपथ के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार सुबह करीब सात बजे समस्तीपुर में बरौनी-हाजीपुर रेल खंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने लोहित एक्सप्रेस की चार बोगी में आग लगा दी। सूचना पर जैसे ही स्थानीय पुलिस पहुंची उसकी गाड़ी में की तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में सभी थानों की पुलिस पहुंची और स्टेशन को सील कर सभी लोगों के आने जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया। यहां तक कि मीडिया के भी प्रवेश को रोक दिया गया है।
आरा : लूट और आगजनी के आरोप में 16 गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने कल आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, लूट और आगजनी मामले में 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 650 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि विरोध-प्रदर्शन का सबसे अधिक असर बिहार में ही दिख रहा है।
आरा-बक्सर रेलखंड पर विरोध-प्रदर्शन
बिहार के आरा-बक्सर रेलखंड पर भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह से बवाल जारी है। सिविल पुलिस और आरपीएफ पर पथराव किया गया। बिहिया के प्रभारी थानाध्यक्ष राम स्वरूप राम के पैर में चोट लगी है। स्टोर रूम को आग के हवाले कर दिया गया। पैनल के फोन का तार भी तोड़ दिया गया। ट्रैक के दर्जनों कलैंप खोले दिए गए हैं। इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।
City-city fury over government’s Agneepath plan, anger turned violent, protest reached Delhi