CG JOB 2023: नौकरी पाने का सुनहरा मौका…24 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, की जाएगी भर्ती…इतनी मिलेगी सैलरी… यहां देखें पूरी देखें डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG JOB 2023 : जशपुर | [जॉब बुलेटिन] | Golden opportunity to get a job: Placement camp will be organized for 24 posts, recruitment will be done… so much salary will be received… see full details here. (CG JOB 2023)
Online bulletin dot in: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 7 फरवरी 2023 को 24 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प त्रके लिए मारुति सुजुकी मोटर्स गुजरात भारत द्वारा आई.टी.आई सेक्टरों व नॉन आई.टी.आई सेक्टरों से सभी पदों मे 2-2 रित्तियां प्राप्त हुई है। (CG JOB 2023)
इच्छुक आवेदक जो भी इस पदों में प्रशिक्षण चाहते है वह दिनांक 07 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं। (CG JOB 2023)
ये खबर भी पढ़ें: