.

School Teacher Recruitment : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में व्याख्याता और शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें पूरा डिटेल | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

School Teacher Recruitment : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | swami atmanand school recruitment, Bumper recruitment for the posts of lecturers and teachers in Swami Atmanand schools, see full details.

 

Online bulletin dot in : शिक्षक के पदों पर नौकरी की तलाश करने वालों युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बठेना/ कुरूद/ भैसमुन्डी (मगरलोड) / नगरी / गोकुलपुर (धमतरी) / चर्रा (कुरूद) में रिक्त शैक्षणिक पदो के लिए आवेदन मंगाए गए है।

 

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 14.02.2023 सायं. 05.00 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ड / पंजीकृत डाक / कुरियर द्वारा आवेदन कर सकते है (School Teacher Recruitment)

 

पदों की संख्या – 20 पद

 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

 

न्यूतम आयु

 

School Teacher Recruitment इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।(School Teacher Recruitment)

 

व्याख्याता –

 

1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण एवम् बी0एड0 अनिवार्य है।

 

2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

 

शिक्षक –

 

1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय पर न्यूनतम द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातक उपाधि उत्तीर्ण एवम् बी0एड0 / डी.एड. / डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

2. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

 

3. T.E.T. पूर्व माध्यमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

सहायक शिक्षक विज्ञान –

 

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ विज्ञान समूह से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

2. द्विवर्षीय डी.एड. / डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

3. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

 

4. T.E.T. प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

सहायक शिक्षक कला –

 

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ कला या वार्णिज्य समूह से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

2. द्विवर्षीय डी.एड. / डी.एल.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

3. संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से अर्हताधारी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

 

4. T.E. T. प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 

वेतन विवरण

 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹25,300 – 38,100/- वेतनमान दिया जायेगा ।

 

आवेन की तिथि

 

आवेदन प्रारंभ : 02-02-2023

अंतिम तिथि : 14-02-2023

 

दिनांक 14.02.2023 सायं. 05.00 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ड / पंजीकृत डाक / कुरियर द्वारा कार्यालय प्राचार्य मेहतरू राम धीवर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बटना (धमतरी) जिला जेल रोड अर्जुनी थाना के पास बठेना धमतरी जिला धमतरी नि कोड 493773 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज

 

आधार कार्ड रंगीन

पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो

10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

मूल निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

 

ये खबर भी पढ़ें:

Tantra Mantra Sadhana : सिद्धि हासिल करने गुरु की हत्या; चेले ने साथ बैठकर शराब पी… तांत्रिक गुरु को मारा, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा… और पीया खून… नदी किनारे मिली थी अधजली लाश… ऐसे हुआ खुलासा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button