.

CG News: 28 नये सरकारी राशन दुकान खुलेंगे… संचालन के इच्छुक हेतु समूह व समिति कर सकते हैं आवेदन… आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG News : खैरागढ़ | [जॉब बुलेटिन] | 28 new government ration shops will open… Groups and committees can apply for those interested in operations… Last date of application is March 15.

 

Online bulletin dot in : कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गंडई, द्वारा जारी सूचना में केसीजी के छुईखदान विकासखंड में 28 सरकारी उचित मूल्य की दुकान खुलेंगे।

CG News

समूह अथवा समितियों से विहित प्रारूप 1 में आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित की गई है। जो समूह अथवा समितियां उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक हों वे दिनांक 27 फरवरी से कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) छुईखदान को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। (CG News)

 

नये सरकारी राशन दुकान हेतु समूह व समितियों की पात्रता

 

केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने लोगों की शासकीय खाद्यान्न सेवा-सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए व नई जगहों का चिन्हांकन करने के लिए विगत दिनों विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

 

इसके परियालन में विभाग द्वारा जारी पत्रानुसार छः ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण)आदेश 2016 के तहत, जिले में स्थित वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, उपभोक्ता सहकारी समितियां इसके लिए आवेदन कर सकती है।(CG News)

 

केसीजी के इन स्थानों में खुलेंगे नये राशन दुकान

 

ये सरकारी उचित मूल्य की दुकान विकासखंड के ग्राम गोपालपुर, कुटेलीकला, कोटरा, गोकना, मोहगांव, दरबान टोला, गर्रा, देवरचा, खादी, नचनिया, भाजीडोंगरी, गोलरडीह, भोरमपुर, मुंडाटोला, आमगांव (बिडौरी), देवपुरा घाट, कोशमर्रा, कोपरो, गेरुखदान, बकरकट्टा, कटंगी, बुढ़ानभाट, देवपुरा गंडई, नादिया, पेंडरवानी, जंगलपुरघाट, वार्ड न.14 गंडई , वार्ड न. 15 गंडई आदि जगहों में खोला जाना है।(CG News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

duel battle :बेटी को बचाने जंगली सुअर से भिड़ी मां… आधे घंटे तक चला द्वंद युद्ध… खुद को बचा न सकी… लेकिन जंगली सुअर को भी मार डाला… बेटी ने बताई आपबीती… मां चिल्लाती रह गई, लेकिन मैं बचा नहीं पाई | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button