.

CSBC Bihar Police Constable Bharti: पुलिस महकमा में सिपाही और इसके समकक्ष पदों पर बहाली की सभी प्रक्रियाएं तीन महीने में कर ली जाएंगी पूरी, जल्द शुरू होगी 689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CSBC Bihar Police Constable Bharti : पटना | [जॉब बुलेटिन] | All the procedures for the recruitment of constable and its equivalent posts in the police department will be completed in three months, the recruitment process for 689 posts will start soon.

 

Online bulletin dot in : विज्ञापन के तीन माह में सिपाहियों की भर्ती होगी। पुलिस महकमा में सिपाही और इसके समकक्ष पदों पर बहाली की सभी प्रक्रियाएं तीन महीने में पूरी कर ली जाएंगी। (CSBC Bihar Police Recruitment) यह जानकारी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंघल ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। (CSBC Bihar Police Constable Bharti)

 

पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाओं को कदाचारमुक्त तरीके से संचालित करने के लिए कई स्तर पर आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके पहली बार कुछ उपाय किए जा रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीकृत जैमर लगाने की योजना है। 

 

वर्तमान में सभी कमरे में जैमर लगाए जाते हैं, लेकिन इससे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग बाधित हो जाती है। इस बार की परीक्षाओं में ज्यादा एडवांस उपकरणों का उपयोग किया जाएगा, जिससे कैमरे की रिकॉर्डिंग बाधित नहीं होगी।

 

इसके अलावा अब से परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के दोनों हाथों की बायोमेट्रिक के साथ ही फेस रिकॉग्नाइजेशन प्रणाली का भी प्रयोग किया जाएगा। इन दोनों तरीकों से सभी परीक्षार्थियों का केंद्र पर डाटा संग्रह किया जाएगा। फिर इसका मिलान पीटी या फिजिकल टेस्ट और ज्वाइनिंग के दौरान भी किया जाएगा। इससे चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी। (CSBC Bihar Police Constable Bharti)

 

उन्होंने कहा कि बहाली की पहली प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके अंतर्गत उत्पाद विभाग के अंतर्गत 689 पदों पर सिपाहियों की बहाली होने जा रही है।

 

अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा को आयोजित कराते हुए कम समय में बिना किसी त्रुटि के रिजल्ट निकालने पर खासतौर से फोकस किया गया है। इसके लिए कई स्तर नई पहल भी की जा रही है।

 

अब तक किसी सिपाही बहाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। उन्होंने सभी छात्रों से सिर्फ मेहनत पर ही भरोसा करने की सलाह दी। इस दौरान ओएसडी आरके बैठा समेत अन्य मौजूद थे। (CSBC Bihar Police Constable Bharti)

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं

 

ये खबर भी पढ़ें:

UPSSSC Recruitment : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर होगी भर्ती, देखें वैकेंसी का नोटिस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button