.

10 हजार लगाने पर मिल रहा है 16 लाख रुपए तक का रिटर्न | Post Office RD Interest Rate

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | From time to time, various schemes are taken out for the post office customers. Post office RD scheme is a very good option for all those people who are planning to save some amount from their salary. In this post office RD scheme one has to invest a very small amount including the farmer, which will turn into a huge amount after a few years. Moreover, this plan is best for those who want to earn more money in less time and investment. The best thing about the post office RD scheme is that you will get guaranteed money security along with good returns in future.

 

Online bulletin dot in : पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनायें निकालते रहते है. पोस्ट ऑफिस आरडी योजना उन सभी लोगों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है जो अपने वेतन से कुछ राशि बचाने की योजना बना रहे हैं. इस डाकघर आरडी योजना में किसान सहित किसी को भी बहुत कम राशि का निवेश करना होगा, जो कुछ वर्षों के बाद एक बड़ी राशि में बदल जाएगी.

Post Office RD Interest Rate

इसके अलावा, यह योजना उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो कम समय और निवेश में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं. पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न के साथ गारंटीड मनी सिक्योरिटी भी मिलेगी. (Post Office RD Interest Rate)

 

क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी

 

पोस्ट ऑफिस RD एक बचत योजना है. इस योजना में आप कम निवेश कर भी योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना में आप 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं निवेश की कोई सीमा नहीं होती. आपको हर महीने निवेश करना होता है. मेच्योरिटी पर आपको तगड़ा रिटर्न भी दिया जाता है. इसमें आप 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप 5 साल बाद भी निवेश करना चाहते हैं तो 10 साल के लिए भी कर सकते हैं. (Post Office RD Interest Rate)

 

RD पर कितना मिलता है ब्याज

 

पोस्ट ऑफिस आरडी पर आपको तिमाही के लिए 5.8 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.

 

10,000 निवेश करने पर मिलेंगे 16 लाख रुपए

 

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में 10,000 हजार रुपए निवेश करते हैं. तो आपको इसमें 10 साल के लिए निवेश करना होगा. 10 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको 5.8 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 16 लाख 28 हजार, 963 रुपए मिलेंगे. (Post Office RD Interest Rate)

 

एडवांस डिपॉजिट की सुविधा

 

पोस्ट ऑफिस आरडी में मिलती है एडवांस डिपॉजिट की सुविधा. 12 महीने का पैसा एक साथ जमा कर सकते हैं. (Post Office RD Interest Rate)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए खुशखबरी! निवेशकों के पैसों के लेकर आई बड़ी अपडेट | Sahara India Refund

 


Back to top button