.

विश्वविद्यालयों में 3000 विभिन्न पदों पर नियुक्ति की तैयारी: शिक्षा सचिव | OnlineBulletindotin

नई दिल्ली | [जॉब बुलेटिन] | The Education Secretary of Jharkhand said that preparations are being made to fill around 3000 teachers in the state. Policy hurdles have been removed for this. If all goes well, the process can start within six months. He said that according to the UGC guidelines, there should be one teacher for 25 students. We are currently preparing to have one teacher for 75 students. He said that efforts are being made to smoothly implement the new education policy of the Government of India.

Online Bulletin Dot In : झारखंड के शिक्षा सचिव ने कहा कि राज्य में 3000 के आसपास शिक्षकों के भरने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नीतिगत अड़चनों को दूर कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो छह माह के भीतर प्रक्रिया शुरू हो सकती है। उन्होंने कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार 25 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होने चाहिए। हमलोग अभी 75 विद्यार्थी में एक शिक्षक रखने की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को सुचारू रूप से लागू करने की दिशा में कोशिश जा रही है। इसलिए हजारीबाग में प्रथम कुलपति सम्मेलन कराया गया।

different posts in universities Education Secretary.

इसमें कुलपतियों और उनके प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए है। इस तरह के आयोजन हरेक तीन महीने में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो सुझाव आए हैं उनपर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही इसका समाधान भी किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह भी मौजूद थीं।

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Mutual Fund के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर! मार्केट लिंक्‍स डिबेंचर पर नहीं मिलेगा LTCG बेनेफिट | New Tax rule on non-equity mutual funds 2023


Back to top button