.

यह बैंक दे रहा 40 हजार का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा, ऐसे उठा सलते है लाभ | SBI New Scheme

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | SBI customers will now get a big benefit till March 31. The bank has told that customers will now get a benefit of Rs 40,088. There is good news for those who have accounts in State Bank.

 

Online bulletin dot in : एसबीआई के ग्राहकों को अब 31 मार्च तक बड़ा फायदा मिलेगा. बैंक ने बताया है कि ग्राहकों को अब 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा.स्टेट बैंक में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. एसबीआई ग्राहकों को अब 31 मार्च तक बड़ा फायदा मिलेगा.

बैंक ने बताया है कि ग्राहकों को अब 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा. अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप यह फायदा कैसे ले सकते हैं. बैंक ने हाल ही एफडी की दरों में इजाफा किया है. 

 

31 मार्च तक ले सकते हैं फायदा

 

एसबीआई 400 दिनों की एफडी पर 7.1 फीसदी की दर का फायदा दे रहा है. इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो गया है. आप 31 मार्च तक इसका फायदा ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे 40,088 रुपये का फायदा मिलेगा. (SBI New Scheme)

 

एक्सट्रा मिलेंगे 40,088 रुपये

 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) ने अपनी खास स्‍कीम पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पूरी होने बाद 5,40,088 रुपये मिलेंगे. बता दें इसमें आपको 40,088 रुपये ब्याज के रुप में मिलेंगे. यह आपकी फिक्सड इनकम है. आप किसी भी ब्रांच के जरिए यह फायदा ले सकते हैं.

Eklavya Vidyalaya Shikshak Bharti 2023 : एकलव्य विद्यालय शिक्षक की बम्पर भर्ती, 38 हजार 8 सौ पदों पर मंगाए गए आवेदन, 40 वर्ष की आयु वाले कर सकते हैं आवेदन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

कब तक ले सकते हैं फायदा

 

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम का फायदा आप 31 मार्च तक उठा सकते है. अगर आपने अभी तक इस स्कीम पर निवेश नहीं किया है तो आप इसके खत्म होने से पहले इस स्कीम मे निवेश करके इसका लाभ उठा सकते हैं. (SBI New Scheme)

 

1 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

 

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट की बात करें तो इस पर बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. एसबीआई की पहले 1 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का फायदा मिल रहा है.

 

अब इस पर 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसके बाद 6.80 फीसदी का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2 साल वाली एफडी पर पहले 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा था और अब 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिल रहा है.

 

3 और 5 साल पर कितना मिल रहा फायदा?

 

अगर 3 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी की बात करें तो पहले इस पर 6.25 फीसदी की दर से फायदा मिल रहा था वहीं, अब 6.50 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, 5 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर पहले 6.25 फीसदी की जगह अब 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. बता दें बैंक की नई दरें 15 फरवरी से लागू हो गई हैं. (SBI New Scheme)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

Crime Story Bulletin: 'कबूल है' सीरियल देख सीखा खूनी खेल, पायल ने हमशक्ल हेमा का मर्डर कर रची 4 लोगों की हत्या की साजिश, पुलिस भी रह गई दंग | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

ये खबर भी पढ़ें:

पांडुवंशी काल की प्राचीन बुद्ध प्रतिमा बिलासपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सोंड्रा में मिली, पुरातत्व व अभिलेखागार अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण…

Related Articles

Back to top button