.

dial 112 recruitment : बंपर सरकारी भर्ती, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम; डायल 112 में हजारों जॉब के लिए हो जाएं तैयार, जानें पूरा प्रोसेस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

dial 112 recruitment : पटना | [जॉब बुलेटिन] | Bumper Government Recruitment, Emergency Response Support System; Get ready for thousands of jobs in Dial 112, know the complete process.

 

Online bulletin dot in : पुलिस मुख्यालय के इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) डायल 112 में नौकरियों की बड़ी बहार आने वाली है। फिलहाल पहले चरण में बहाल होने वाले बिहार पुलिस और गैर पुलिस पोस्ट के 7808 पदों को लेकर योजना तैयार की गई है। (dial 112 recruitment)

 

इनमें सबसे अधिक 5856 पदों पर सिपाही और चालक सिपाही की बहाली (Job Alert) होगी। इसके अलावा 159 पदों पर इंस्पेक्टर, 887 पदों पर एसआई और 594 पदों पर एएसआई तैनात किए जाएंगे। इन सभी 7808 पदों पर बहाली से राज्य सरकार पर सालाना 421.30 करोड़ रुपये का राजस्व बोझ बढ़ेगा।

 

400 वाहनों के प्रबंधन पर सालाना 392.56 करोड़ रुपये व्यय होगा। तीसरे चक्र में पुलिस मुख्यालय में डेडिकेटेड आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के लिए 106 पदों का सृजन किया गया है।

 

इनमें दो एसपी, एक एएसपी, छह डीएसपी, 14 पुलिस निरीक्षक, 18 पुलिस अवर निरीक्षक, 14 सहायक अवर निरीक्षक, 09 चालक सिपाही, 34 सिपाही, एक प्रशाखा पदाधिकारी, तीन सहायक, तीन निम्न वर्गीय लिपिक और एक परिचारी शामिल हैं।(dial 112 recruitment)

 

इन पर सालाना 7.29 करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना (Job Alert) है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इआरएसएस के दूसरे चरण में 19288 पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन किया गया है। एक नज़र कुल पदों पर डालें।

 

पटना. बिहार पुलिस मुख्यालय के इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) डायल 112 में नौकरियों की बड़ी बहार आने वाली है। फिलहाल पहले चरण में बहाल होने वाले पुलिस और गैर पुलिस पोस्ट के 7808 पदों को लेकर योजना तैयार की गई है।

 

इनमें सबसे अधिक 5856 पदों पर सिपाही और चालक सिपाही की बहाली होगी। इसके अलावा 159 पदों पर इंस्पेक्टर, 887 पदों पर एसआई और 594 पदों पर एएसआई तैनात किए (Job Alert) जाएंगे। इन सभी 7808 पदों पर बहाली से राज्य सरकार पर सालाना 421.30 करोड़ रुपये का राजस्व बोझ बढ़ेगा।

 

400 वाहनों के प्रबंधन पर सालाना 392.56 करोड़ रुपये व्यय होगा। तीसरे चक्र में पुलिस मुख्यालय में डेडिकेटेड आर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के लिए 106 पदों का सृजन किया गया है।

 

इनमें दो एसपी, एक एएसपी, छह डीएसपी, 14 पुलिस निरीक्षक, 18 पुलिस अवर निरीक्षक, 14 सहायक अवर निरीक्षक, 09 चालक सिपाही, 34 सिपाही, एक प्रशाखा पदाधिकारी, तीन सहायक, तीन निम्न वर्गीय लिपिक और एक परिचारी शामिल हैं। इन पर सालाना 7.29 करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना है।

 

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इआरएसएस के दूसरे चरण में 19288 पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन किया गया है। एक नज़र कुल पदों पर डालें।(dial 112 recruitment)

 

 

अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं.

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

India’s first transmail pregnant : केरल के ट्रांसजेंडर कपल जिया और जाहाद ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप, देखें सभी फोटो | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button