.

Haryana Police : हरियाणा पुलिस में 4536 पदों पर होगी भर्ती, CM ने SI, ASI, हेड-कांस्टेबल के लिए दी मंजूरी; विज बोले- प्रमोशन की असमानता होगी खत्म | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Haryana Police : हरियाणा | [जॉब बुलेटिन] | Haryana Police will recruit 4536 posts, CM approves for SI, ASI, Head-constable; Vij said – the inequality of promotion will end.

 

हरियाणा पुलिस में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब-इंस्पेक्टर (SI), सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) और हेड-कांस्टेबल के 4536 के नए पदों की मंजूरी दे दी है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस पर कहा है कि नए पदों के सृजन से पुलिस विभाग में पदोन्नति की असमानता समाप्त होगी। साथ ही ऐसे सभी कर्मियों को समानता के तहत पदोन्नति का लाभ मिल पाएगा। (Haryana Police)

 

1970 SI के होंगे नए पद

 

गृह मंत्री ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर के 1970 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 1824 पुरुष और 146 महिला श्रेणी के पद शामिल होंगे। इसी प्रकार, सहायक सब-इंस्पेक्टर के 1848 पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमें से 1790 पुरुष और 58 महिला श्रेणी के पद होंगे। विज ने बताया कि हेड-कांस्टेबल के 718 पदों का सृजन होगा, जिसमें से 694 पुरुष और 24 महिला श्रेणी के पद सृजित किए जाएंगे।

 

कर्मियों को मिलेगा पदोन्नति में समान लाभ

 

गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल की पदोन्नति में होने वाली असमानता को लेकर बहुत से पत्र मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ पुलिस रेंज, कमिश्नर में इन पदों पर कम समय में पदोन्नति हो रही थी, जबकि कुछ पुलिस रेंज जैसे कि अंबाला, करनाल और हिसार में पदोन्नति के लिए बहुत ही अधिक समय के बाद कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्रदान हो रहे थे। (Haryana Police)

 

पुलिस विभाग ने भेजा प्रस्ताव

 

गृह मंत्री ने बताया कि पदोन्नति को लेकर हो रही इस असमानता की समस्या को समाप्त करने के लिए उनके आदेशों के अनुसार पुलिस विभाग ने 4536 सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और हेड-कांस्टेबल के पदों को सृजित करने का प्रस्ताव उन्हें भेजा, ताकि पदोन्नति में असमानता को समाप्त किया जा सके।

 

उन्होंने बताया कि अब अंबाला, करनाल और हिसार इत्यादि रेंज के ऐसे कर्मियों को भी गुरुग्राम व फरीदाबाद की तरह पदोन्नति के अवसर समय पर उपलब्ध हो पाएंगे।

 

पदोन्नति का मिलेगा समान लाभ

 

अंबाला, करनाल और हिसार रेंज इत्यादि के पुलिसकर्मियों को पदोन्नति का लाभ काफी समय के बाद प्राप्त हो रहा था, जबकि कई अन्य पुलिस रेंज-कमिश्नर में यह अवसर पुलिस कर्मियों को जल्द ही प्राप्त हो जाता था। इस असमानता को देखते हुए इन पदों के सृजन से पदोन्नति के अवसर ऐसे सभी पुलिस कर्मियों को समान रूप से प्राप्त हो पाएंगे। (Haryana Police)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Western Coalfields Limited : WCL में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी, 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई, 34 हजार 3 सौ 91 रुपए तक मिलेगी सैलरी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button