.

लाखों पेंशनर्स के लिए सरकार ने किया ये ऐलान, फायदा उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया | Government Pension Yojana

Pension Yojana : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Many types of facilities are provided by the government to the senior citizens. One of these important facilities is the old age pension which is given by the government of every state to its elderly citizens. The National Old Age Pension Scheme was started in 1995, it is run jointly by both the Central and State Governments. According to the figures given by the government, at present about 3.5 crore old age people of the country are given old age pension.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार द्वारा सीनियर सिटिजन को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इन महत्वपूर्ण सुवधाओं में से एक है वृद्धा पेंशन जो हर राज्य की सरकार द्वारा अपने यहां के बुजुर्ग नागरिक को दी जाती है. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरूआत 1995 में हुई थी, यह केंद्र और राज्य सरकार दोनों द्वारा मिलकर चलाया जाता है. सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार इस वक्त देश के लगभग 3.5 करोड़ वृद्ध आबादी को वृद्धा पेंशन दिया जाता है. (Pension Yojana)

Government Pension Yojana

वृद्धावस्था पेंशन योजना

 

वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपनी वृद्ध आबादी की सुरक्षा, देखभाल और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए समर्पित की गई है. वरिष्ठ व्यक्तियों की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों पर समन्वित कार्रवाई पर जोर देने के साथ सरकार एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए काम करती है, जहां सभी भारतीय वृद्धावस्था में सम्मान का जीवन जी सकें. (Pension Yojana)

 

योजना की विशेषताएं

 

इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 500 रुपये मासिक या त्रैमासिक आधार पर प्रदान किया जाएगा. गरीबी रेखा से नीचे के वरिष्ठ नागरिक इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं. पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. (Pension Yojana)

 

पात्रता मापदंड

 

  1. – उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  2. – 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.
  3. – ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रुपये तक वार्षिक आय होनी चाहिए.
  4. – शहरी क्षेत्रों में वार्षिक आय 56460 रुपये तक होनी चाहिए.
  5. – उसका नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए.

 

आवश्यक दस्तावेज

 

  1. – पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ.
  2. – आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  3. – बैंक पासबुक की फोटोकॉपी.
  4. – आय प्रमाण पत्र की प्रति.
  5. – डोमिसाइल सर्टिफिकेट की कॉपी
  6. – जन्म प्रमाण पत्र की प्रति.

 

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

 

  1. – पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर जाएं.
  2. – पुरानी पेंशन पर क्लिक करें.
  3. – अप्लाई ऑनलाइन चुनें न्यू एंट्री फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  4. – सभी अनिवार्य विवरण भरें.
  5. – सभी दस्तावेज अपलोड करें.
  6. – सहेजें पर क्लिक करें.
  7. – अब, पंजीकरण संख्या के साथ पंजीकरण पर्ची जनरेट होगी.
  8. – फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें.
  9. – अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए अंतिम पृष्ठ और संलग्न दस्तावेजों का एक प्रिंट आउट लें. (Pension Yojana)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Mutual Fund के निवेशक हुए मालामाल! 10 साल में 1 लाख बन गए 10 लाख, यहां देखें इन टॉप 3 Small Cap Funds का रिटर्न, जाने क्‍या हैं स्‍माल कैप फंड्स | Top 3 Small Cap Mutual Fund Return


Back to top button