.

आप भी पेमेंट के लिए चेक का करते हैं इस्तेमाल ! तो जान लीजिये ये जरुरी बात, बैंक ने… | SBI Alert

SBI Alert For Customers : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | SBI Checks State Bank of India (SBI) has issued a warning to check issuers and check payees for transactions. Despite the increase in online transactions, there are still many people who give checks for transactions. However, the Reserve Bank of India (RBI) introduced the positive pay system two years ago due to the increasing incidents of frauds in check transactions. This method is useful to prevent fraud in transactions like check receiving and paying, check transfer and check clearing.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एसबीआई चेक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चेक जारी करने वालों और ट्रांजेक्शन के लिए चेक से पेमेंट करने वालों को चेतावनी जारी की है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो ट्रांजेक्शन के लिए चेक देते हैं। हालांकि, चेक ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दो साल पहले पॉजिटिव पेय सिस्टम शुरू किया था। यह तरीका चेक लेने और पैसे देने, चेक ट्रांसफर करने और चेक क्लियर करने जैसे लेन-देन में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उपयोगी है। (SBI Alert For Customers)

SBI Alert

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी काफी समय से पॉजिटिव पे सिस्टम चला रहा है। एसबीआई पॉजिटिव पे सिस्टम चेक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक का लागू किया गया एक सुरक्षा उपाय है। यह चेक से छेड़छाड़ जैसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए उपयोगी साबित हुआ है। (SBI Alert For Customers)

 

पॉजिटिव पे सिस्टम में चेक की जानकारी को बैंक को दोबारा वैरिफाई करना होगा। चेक प्रोसेस करने और पेमेंट बैंक क्रॉस चेक बनाने के समय ये जानकारी चाहिए होती है। पॉजिटिव पे प्रोसेस चेक धोखाधड़ी से बचाती है। एसबीआई पॉजिटिव पे सिस्टम में दो स्टेप होते हैं। पहला अकाउंट रजिस्ट्रेशन और दूसरा है चेक जमा करना। (SBI Alert For Customers)

 

रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ये इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल रजिस्ट्रेशन बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए भी किया जा सकता है। बचत खाते के मामले में 5 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक के लिए और करेंट अकाउट, कैश क्रेडिट, ओवरड्राफ्ट जैसे खातों के मामले में 10 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पेय सिस्टम अनिवार्य है। (SBI Alert For Customers)

 

यदि ग्राहक किसी को चेक देता है, तो ये जानकारी बैंक को बतानी जरूरी है। अकाउंट नंबर, चेक संख्या, चेक की तारीख, चेक पर लिखा गया पैसा, लाभार्थी का नाम और बैंक का नाम बताया जाना जरूरी है। ये जानकारी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस के जरिए बैंक को बताई जा सकती है। (SBI Alert For Customers)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

SBI Alert

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में बारिश पर लगा ब्रेक, जानिए क्‍या है मानसून की ताजा स्थिति और अब कब होगी बारिश | CG Weather News

 


Back to top button