.

इन लोगों को सरकार दे रही पूरे 42 लाख, यहाँ जाने कैसे उठायें लाभ | PPF Scheme

PPF Scheme : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The Public Provident Fund Scheme is managed by various banks and financial institutions in India. People have a special account to invest them in this scheme. The main objective of the PPF scheme is to provide a safe savings scheme to the people which protects them from the associated financial crises in the accumulation phase.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत के विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम प्रबंधित की जाती है. इस योजना में उन्हें निवेश करने के लिए लोगों के पास एक विशेष अकाउंट होता है. PPF स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक सुरक्षित बचत योजना प्रदान करना है जो उन्हें संचय करने की अवस्था में संबंधित वित्तीय संकटों से बचाता है। (PPF Scheme)

PPF Scheme

PPF स्कीम में निवेशकों को नियमित अंतराल पर एक निश्चित धनराशि जमा करनी होती है जिसे वे अपने स्वयं के लिए बचाते हैं। इस धनराशि पर उन्हें आय का निर्धारित दर से ब्याज दिया जाता है. PPF स्कीम में निवेशक एक वर्ष से कम समय में अपनी निवेश राशि को नहीं निकाल सकते हैं।

 

लेकिन, पांचवें साल से पहले निकासी की संभावना नहीं होती है. इसमें सरकारी गारंटी के साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. इन सबके अलावा आपको बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे 42 लाख रुपये मिलेंगे. (PPF Scheme)

 

लॉन्ग टर्म के लिए है बेस्ट ऑप्शन

 

PPF Scheme लॉन्ग टर्म के हिसाब से पैसा लगाने का बेस्ट ऑप्शन है. आप इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको कम्‍पाउडिंग ब्याज की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का इस तरह की सरकारी स्कीमों पर कोई भी असर नहीं होता है. (PPF Scheme)

 

कैसे मिलेंगे 42 लाख रुपये

 

अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. तो आपका पूरे साल का निवेश 60,000 रुपये हो जाएगा. अगर आप इसको 15 साल के लिए लगाते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा. अगर अगर आप डिपॉजिट को 5-5 साल के टर्म में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा. इसमें आपका कंट्रीब्‍यूशन 15,12,500 रुपये और ब्‍याज से इनकम 26,45,066 रुपये होगी. (PPF Scheme)

 

कहां से खुलवा सकते हैं अकाउंट

 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आप मिनिमम 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. आप इसको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक कहीं से भी ओपन करा सकते हैं. 1 जनवरी 2023 के बाद से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है और पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी 15 साल में होती है. (PPF Scheme)

 

ब्लॉक में बढ़ाने का भी है मौका

 

आपके पास में इस स्कीम में अकाउंटहोल्‍डर इसे 5-5 साल के ब्‍लॉक में बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें उसे कंट्रीब्‍यूशन जारी रखने या नहीं रखने का भी ऑप्‍शन मिलता है.

 

लोन के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई

 

पीपीएफ स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इस स्कीम में आप सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम में ब्याज के जरिए कमाई गई राशि भी टैक्स फ्री होती है. इस स्कीम में 5 साल पूरे होने के बाद में आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. (PPF Scheme)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Vi ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता और धांसू रिचार्ज प्लान, मिलेगी पूरी 30 दिनों की वैलिडिटी | Vodafone-Idea Recharge

 


Back to top button