.

जेल में बंद SDM पिंकी मीणा को मिली 10 दिन की अंतरिम जमानत, जज से शादी के 5 दिन बाद फिर करेंगी सरेंडर | newsforum

नई दिल्ली | दौसा में हाईवे बना रही कंपनी से घूस के लेने के आरोप में गिरफ्तार की गईं अफसर आरएएस (RAS) पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है। पिंकी मीणा 16 फरवरी को एक जज से विवाह करेंगी। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है। ऐसे में पिंकी मीणा को 21 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करना होगा।

 

मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी। दौसा में हाईवे बना रही कंपनी से पैसे लेने की आरोपी SDM पिंकी 29 दिनों से जेल में बंद हैं। पिंकी मीणा को शादी के 5 दिन बाद यानी 21 फरवरी को सरेंडर करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।

 

हाईकोर्ट को दिए अपने प्रार्थना-पत्र में उसने कहा कि 16 फरवरी को उसकी शादी है। इसके लिये 12 फरवरी से कार्यक्रम से शुरू हो जाएंगे। उसके बाद 10 फरवरी 2021 को हुई सुनवाई के बाद जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने पिंकी मीणा को सशर्त अंतरिम जमानत दे दी लेकिन कोर्ट की शर्त के मुताबिक पिंकी मीणा को शादी के बाद आगामी 21 फरवरी को सरेंडर करना होगा। 22 फरवरी को फिर से यह मामला हाईकोर्ट में लगेगा।

 

उल्लेखनीय है कि पिंकी मीणा पूर्व में दौसा के बांदीकुई में उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात थी। पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उनको 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद पिंकी मीणा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

 

पिंकी मीणा के साथ ही एसीबी ने उस दिन दौसा के उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल को भी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। वो भी अभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं। ब्यूरो की कार्रवाई के बाद दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। पिंकी मीणा जयपुर सेंट्रल में बंद है। पिंकी मीणा 2017 बैच और पुष्कर मित्तल 2015 बैच के आरएएस (RAS) अधिकारी हैं।


Back to top button