.

बलेनो के नंबर पर इनोवा में घूम रहे थे एसडीएम साहब, भरी बैठक में कलेक्टर से शिकायत, जानें फिर क्या हुआ | ऑनलाइन बुलेटिन

लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | यूपी के अमरोहा में तैनात एक डिप्‍टी कलेक्‍टर बलेनो कार की नंबर प्लेट लगी इनोवा कार में सफर कर रहे थे। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान एक सदस्य ने अचानक इस मामले को उठा दिया। बैठक में मौजूद एआरटीओ और कुछ अन्‍य अधिकारियों ने बाहर निकलकर इनोवा के नंबर को चेक किया तो शिकायत सही निकली। इनोवा पर लगी नंबर प्लेट मुरादाबाद निवासी मिसेज खन्ना के नाम पर रजिस्टर्ड बलेनो कार की निकली। प्लेट पर गैरकानूनी तरीके से हिन्दी में अक्षर भी लिखे थे। इसके बाद डीएम ने एआरटीओ को जांच और कार्रवाई करने का आदेश दिया।

 

उधर, पकड़े जाने की भनक लगते ही ड्राइवर इनोवा लेकर फरार हो गया। गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार सिंह को प्रशासनिक कार्यों से दौरों के लिए इनोवा कार मिली हुई है। इसके पहले वह हसनपुर में भी बतौर एसडीएम तैनात रह चुके हैं। बताया जाता है कि उस दौरान भी वह इसी इनोवा कार से चलते थे। सोमवार को डीएम बीके त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति चल रही थी थी। इसी दौरान समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने अचानक इस मामले को उठा दिया। इस जानकारी पर एआरटीओ प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा, सीओ ट्रैफिक और टीएसआई धर्मेंद्र ने बैठक बीच में छोड़कर गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की और मामला सही पाया गया।

 

परिवहन विभाग के कार्यालय से रिकार्ड निकलवाने पर पूरे मामले की पुष्टि हो गई। मामले की भनक लगते ही इनोवा का चालक कार लेकर मौके से भाग निकला।

चूहों के पेशाब से हो रहा घातक बुखार, यहां जानें क्या है बीमारी और उसके लक्षण choohon ke peshaab se ho raha ghaatak bukhaar, yahaan jaanen kya hai beemaaree aur usake lakshan
READ

 

जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन को पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्‍य अनिल कुमार जग्‍गा ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूरा मामला उठाया गया है। आगे भी अनियमितताओं से जुड़े मामलों को इसी तरह उठाते रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें :

जयललिता की मौत में किसका हाथ? पैनल ने शशिकला को दोषी ठहराया, जांच की सिफारिश | ऑनलाइन बुलेटिन

Related Articles

Back to top button