वीडियो में देखें, पुलिस को बताया शराब छुड़वाने का नायाब तरीका, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप | newsforum

लखनऊ | शराब की लत लग जाने के बाद कई लोग इसे छुड़वाने के लिए काफी प्रयास करते हैं। जिलों में नशा मुक्ति केंद्र भी खोले गए हैं। यहां भी बहुत से लोगों को शराब पीने की आदत छुड़वाने के लिए भेजा जाता है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब छुड़वाने का नायाब तरीका बता रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स ने पुलिस को फोन कर दिया कि उसने अपराध किया है और उसे थाने ले जाया जाए। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह शराब के नशे में धुत था। शराबी का कहना है कि थाने में शराब मिलेगी ही नहीं तो उसकी शराब पीने की आदत छूट जाएगी। इसलिए उसे थाने ले चलो; यहां पढ़ें पूरा किस्सा और देखें वीडियो …
पढ़िए पुलिस के साथ क्या बातचीत हुई :
पुलिस वाला : 100 नंबर पर फोन किया था
जवाब: हां जी
पुलिस वाला: क्या दिक्कत है ?
जवाब: शराब ज्यादा पीते हैं
पुलिस वाला: क्या थाने में जाओगे, क्यों
जवाब: अपराधी है, अपराध किया है
पुलिस वाला: क्या अपराध किया है ?
जवाब: अपराध कुछ नहीं किया, बस मदिरा का सेवन करते हैँ
पुलिस वाला: इससे थाने का क्या मतलब, घर पर रहो
जवाब: सर, चले जाएंगे वहां तो छूट जाएगी, 10-12 दिन रहेंगे
पुलिस वाला: तो क्या वहां शराब छूट जाएगी
जवाब: हां जी, वहां पीने को नहीं मिलेगी
पुलिस वाला: थाने जाओगे
जवाब: हां जी वहां पीने को नहीं मिलेगी, वहां अधिकारी रहते हैं
पुलिस वाला: अब क्या चाहते हो
जवाब: हम चाहते हैं थाने में जाएंगे आज
पुलिस वाला: नहीं तुम्हें तो नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा
जवाब: नहीं, वहां नहीं थाने में ले चलो; वहां पीने को ही नहीं मिलेगी तो छूट जाएगी।
मिलिए @Nawazuddin_S के देसी संस्करण से ? @112 सदैव आपकी सेवा में तत्पर ? pic.twitter.com/ht0KLjTfwS
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 4, 2021