शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, एक हमलावर गिरफ्तार, दूसरा फरार | ऑनलाइन बुलेटिन

अमृतसर | [पंजाब बुलेटिन] | अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका नजारा शुक्रवार को अमृतसर में देखने को मिला, जहां शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलाने वालों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरी आरोपी फरार हो गया है.
अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े के ढेर के विरोध में शिवसेना के नेता धरने पर बैठे हुए थे. इस दौरान पुलिस से बातचीत के दौरान ही हमलावरों ने सुधीर सूरी पर गोलियां बरसा दी. हमले में घायल सुधीर सूरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गोली चलाने वाले हमलावरों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान संदीप के रूप में हुई है. वहीं दूसरी हमलावर फरार हो गया है. हमलावर ने जिस लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: