मस्जिद के पास पहुंची शोभायात्रा, तभी आया अंसार और फिर… FIR की कॉपी से जानें दिल्ली के जहांगीरपुरी में कैसे हुआ बवाल | ऑनलाइन बुलेटिन
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी Delhi Jahangirpuri Violence इलाके में शनिवार शाम को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में पथराव के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज करते हुए अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ की ओर से पुलिस टीम पर भी पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें जहांगीरपुरी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर मेदालाल के बाएं हाथ में गोली लगी व 6-7 अन्य पुलिसकर्मियों और 1 आम नागरिक को भी गंभीर चोटें आईं।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 148, 149, 186, 353, 307, 323, 332, 427, 436, 120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर की है।
पथराव के बाद शोभायात्रा में मची भगदड़
जहांगीरपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन के बयान के अनुसार, एफआईआर में कहा गया है कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, शाम 6 बजे जब यह शोभायात्रा सी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने 4-5 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा। बहस ज्यादा बढ़ने के कारण दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इसके चलते शोभायात्रा में भगदड़ मच गई।
5 more accused persons arrested in connection with Jahangirpuri violence; further investigation is in progress: DCP North-West Usha Rangnani
14 persons have been arrested till now. https://t.co/7SrHlWQkbV
— ANI (@ANI) April 17, 2022
पुलिस ने पथराव को रोकने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद दोनों पक्षों की ओर से अचानक फिर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना देकर और पुलिस बल मौके पर बुलाया गया।
हालात को संभालने के लिए सीनियर अधिकारियों द्वारा लोगों से शांति कायम करने की बार-बार अपील की गई, लेकिन एक पक्ष द्वारा लगातार पत्थरबाजी की जा रही थी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस की ओर से 40-50 आंसू गैस के गोले दागे गए और भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
Delhi Police Sub-inspector Meda Lal sustained a bullet injury in yesterday's violence at Jahangirpuri
Bullets were fired from the C-block side while stones were also being pelted during the clash between two groups y'day. Many police personnel received injuries, he says. pic.twitter.com/brH9WtQDwP
— ANI (@ANI) April 17, 2022
सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली
इस दौरान भीड़ की ओर से पुलिस टीम पर भी पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें जहांगीरपुरी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर मेदालाल के बाएं हाथ में गोली लगी व 6-7 अन्य पुलिसकर्मियों और 1 आम नागरिक को भी गंभीर चोटें आईं।
उपद्रवी भीड़ ने इस घटनाक्रम में एक स्कूटी में आग लगा दी व 4-5 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। इलाके में शांति भंग करने के साथ ही प्राइवेट प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस को मौके पर काफी मात्रा में पत्थर और टूटी हुई बोतलें आदि बिखरे पड़े मिले।