.

सिख समाज के लंगर से भूख नहीं दर्द हो रहा दूर sikh samaaj ke langar se bhookh nahin dard ho raha door

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राज्य की राजधानी रायपुर में लंगर लगा है। लंगर में भरी भीड़ भी जुट रही है, लेकिन यहां खाना नहीं मिल रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने इस लंगर का उद्घाटन किया। अब आप सोच रहे होंगे कि लंगर लगा है और खाना भी नहीं मिल रहा यह कैसे हो सकता है। दरअसल, लंगर दवाओं का लगा है और यहां लोगों को मुफ्त में हर मर्ज की दवा बांटी जा रही है। लंगर का संचालन विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन की ओर से किया जा रहा है।

 

रायपुर के देवेंद्र नगर चौक में शुरू हुआ यह लंगर देशभर में अपनी तरह का अनोखा लंगर है। रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ सिख संगठन इस लंगर को संचालित कर रहे हैं। ‘दवाई का लंगर‘ इस निःशुल्क दवाखाना में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा फ्री चिकित्सकीय सलाह भी दिया जा रहा है। सिख समाज द्वारा लंगर में लोगों को सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। समाज का कहना है कि दवाइयों की कीमत अधिक है। आर्थिक परेशानियों की वजह से कई लोग इलाज नहीं करा पाते। ऐसे में इस लंगर से उन्हें मदद मिलेगी।

 

नि:शुल्क में दवा और डॉक्टर से सलाह भी

 

दवाओं के इस लंगर में कोई भी मुफ्त में दवा ले सकता है। बुखार, सर्दी-झुकाम, सिर दर्द, बीपी, शुगर से लेकर विटामिन व जिंक टैबलेट सहित विभिन्न बीमारियों की दवाइयां यहां उपलब्ध है। इस लंगर के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने पर सीएम भूपेश बघेल ने विधायक जुनेजा और रायपुर मेयर एजाज ढेबर की सराहना की।

 

सीएम ने कहा कि नि:शुल्क दवा दिया जाना अच्छी पहल है। इससे गरीबों को काफी फायदा मिलेगा। राह चलते किसी प्रकार की बीमारी सामने आए तो यहां डॉक्टर से परामर्श और नि:शुल्क दवाइयां ले सकते हैं।

 

 

Hunger is not hurting away from the anchor of Sikh society

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The langar has been set up in the state capital Raipur. A huge crowd is also gathering in the langar, but food is not available here. CM Bhupesh Baghel inaugurated this langar. Now you must be thinking that there is a langar and food is not even available, how can this happen. Actually, the langar is made of medicines and medicines of every merge are being distributed free of cost to the people here. The langar is being operated by MLA Kuldeep Juneja and Chhattisgarh Sikh organization.

 

This langar started at Devendra Nagar Chowk in Raipur is a unique langar of its kind across the country. Raipur North Zone MLA Kuldeep Juneja and Chhattisgarh Sikh Organization are running this langar. Free medical advice is also being given by specialist doctors in this free dispensary ‘Dawai Ka Langar’. Efforts have been made by the Sikh society to provide all kinds of medicines to the people in the langar. Society says that the price of medicines is high. Many people are unable to get treatment due to financial difficulties. In such a situation, this langar will help them.

 

 Free medicine and doctor’s advice

 

In this langar of medicines, anyone can take medicine for free. Medicines for various diseases ranging from fever, cold, headache, BP, sugar to vitamin and zinc tablets are available here. CM Bhupesh Baghel appreciated MLA Juneja and Raipur Mayor Ejaz Dhebar for providing free medicines to the people through this langar.

 

CM said that giving free medicine is a good initiative. This will greatly benefit the poor. If any kind of disease is encountered on the way, then you can consult a doctor here and take free medicines.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

 

 

शेरे—आंध्र थे टी. प्रकाशम shere—aandhr the tee. prakaasham

 

 

 


Back to top button