Skin Bank Is Here In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में यहां हैं स्किन बैंक, आग से झुलसे मरीजों को मिलती है नई त्वचा…
Skin Bank Is Here In Chhattisgarh : रायपुर | [हेल्थ बुलेटिन] | Skin bank is like a boon for the patients who got burnt in the fire. A skin bank is a bank where the skin of a dead person is preserved and used to heal other burned people. Skin can be donated in this bank within 6 hours of the person’s death. A skin bank has been set up at the Dau Kalyan Super Specialty Hospital in the capital Raipur. Chhattisgarh’s first skin bank SAIL’s first skin bank started in August 2022 in the Advanced Burn Care Department of Sector-9 Hospital of Bhilai Steel Plant.(Skin Bank Is Here In Chhattisgarh)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आग में झुलसे मरीजों के लिए स्किन बैंक वरदान के समान है. स्किन बैंक एक ऐसा बैंक है, जहां मृत व्यक्ति की त्वचा को संरक्षित किया जाता है और उसका उपयोग दूसरे जले हुए लोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है. इस बैंक में व्यक्ति की मृत्यु के 6 घंटे के भीतर त्वचा का दान किया जा सकता है. राजधानी रायपुर के दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में त्वचा बैंक बनाया गया है. छत्तीसगढ़ का पहला स्किन बैंक अगस्त 2022 में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल के एडवांस बर्न केयर डिपार्टमेंट में सेल का पहला स्किन बैंक शुरू हुआ.(Skin Bank Is Here In Chhattisgarh)
स्किन बैंक की सहायता से इन मामलों में मरने वाले लोगों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कि कमी आ सकती है. 80 प्रतिशत से ज्यादा जले मरीज में खुद की स्किन कम होने के कारण स्किन बैंक से प्राप्त स्किन लगाने से उनकी जान बचने की संभावना बढ़ जाएगी. वर्तमान में देश में 16 स्किन बैंक हैं, जहां किसी व्यक्ति की त्वचा मृत्यु के छह घंटे के भीतर दान की जा सकती है.(Skin Bank Is Here In Chhattisgarh)
वैसे तो किसी भी मृत व्यक्ति की त्वचा का दान हो सकता है, लेकिन 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों की त्वचा नहीं ली जाएगी. मृत व्यक्तियों का मौत के छह घंटे के अंदर ही त्वचा दान की जा सकेगी. लेकिन एचआईवी, हेपेटाईटिस बी, सी, स्किन कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमितों की त्वचा दान में नहीं ली जाएगी.(Skin Bank Is Here In Chhattisgarh)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Skin Bank Is Here In Chhattisgarh)
ये खबर भी पढ़ें: