.

पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते वक्त केवल 0 पर न रखें ध्यान, वरना लग जायेगा चूना | Smart Tips For Petrol-Pump

Top news: Smart Tips For Petrol-Pump :

 

 

Smart Tips For Petrol-Pump : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पेट्रोल पंप पर तेल चोरी या किसी प्रकार की धोखाधड़ी की खबर सामने आती ही रहती है। पेट्रोल पंप पर होने वाली ठगी का तरीका अब बदल गया है. इससे आपको सिर्फ कुछ रुपयों का नुकसान ही नहीं होगा ‌बल्कि आपकी गाड़ी का इंजन पर भी असर पड़ेगा. तेल की शुद्धता में हेर-फेर करके आपको चूना लगाया जा सकता है. (Smart Tips For Petrol-Pump)

 

अगर आप फ्यूल स्टेशन पर कर्मचारी से अपनी गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरने के लिए कहते हैं और वो आपको तेल डालने से पहले मीटर में जीरो चेक करने के लिए कहता है और आप उसे देखकर संतुष्ट हो जाते हैं. आपको इसके साथ एक और बात का ध्यान रखना चाहिए. वो आपकी गाड़ी में डाले जाने वाले फ्यूल की शुद्धता से जुड़ा हुआ है.

 

पेट्रोल पंप मशीन में होती है 3 स्क्रीन

 

 

पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सारा डाटा दिखाई देता है. इसी मशीन पर एक स्क्रीन पर डेंसिटी भी दिखाई देती है, जो सीधे तौर पर ईंधन की क्वालिटी यानी शुद्धता को दर्शाती है. इस पर नजर रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपनी गाड़ी कमाई को कैसे बचा सकते हैं? (Smart Tips For Petrol-Pump)

 

‘Zeero’ नहीं इसका भी रखें ध्यान

 

 

असली ठगी पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी यानी घनत्व के मामले में हो सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फ्यूल डेंसिटी की जांच कैसे करें. पेट्रोल कितना शुद्ध है इसका पता आप पेट्रोल पंप के मीटर में देखकर ही लगा सकते हैं. जी हां, पंप के मीटर पर ही शुद्धता का सूचकांक भी होता है. यह डेंसिटी मशीन के डिस्प्ले में Amount और Volume के बाद तीसरी नंबर पर दिखाई देता है. (Smart Tips For Petrol-Pump)

 

 

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल की डेंसिटी

 

 

दरअसल पेट्रोल की डेंसिटी रेंज 730 770 kg/m3 होती है जबकि डीजल की डेंसिटी रेंज 820 860 kg/m3 होती है और फिलिंग के वक्त इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. एक खास बात यह है कि अगर यह डेंसिटी बताई गई रेंज से कम है, तो इसका मतलब हो सकता है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट की गई हो. अगर ऐसा है तो न सिर्फ आपके साथ पैसों की ठगी नहीं होगी बल्कि व्हीकल का इंजन जल्दी खराब होने की संभावना है. (Smart Tips For Petrol-Pump)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Smart Tips For Petrol-Pump

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Tata की चौथी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, 421 किमी की रेंज के साथ मिलेगी ये जबरदस्त फीचर; जानिए कीमत | Tata Punch EV Launch


Back to top button