.

Tata की चौथी इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, 421 किमी की रेंज के साथ मिलेगी ये जबरदस्त फीचर; जानिए कीमत | Tata Punch EV Launch

Business news: Tata Punch EV Launch :

 

 

Tata Punch EV Launch : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : टाटा मोटर्स की पंच को सेफ़्टी के मामले में 5 स्टार NCAP रेटिंग मिली है। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार (Safest EV) है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक ऑफर करने वाली Tata Punch EV की शुरुआती Ex Showroom कीमत 10.99 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इसका टॉप वेरिएंट 14.99 लाख रुपए तक जाता है। (Tata Punch EV Launch)

 

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH ev को लॉन्च कर दिया है. टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। सिंगल चार्ज में 421 KM तक का ड्राइविंग रेंज देने का दावा TAMO ने किया है। (Tata Punch EV Launch)

 

कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस इलेक्ट्रिक SUV को टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने आज से इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है। टाटा पंच ईवी की डिलिवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। (Tata Punch EV Launch)

 

टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV आर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है। ये नया आर्किटेक्चर कई मामलों में बेहद खास भी है। इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलेगी। Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं। कंपनी इस एसयूवी के साथ 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है। ये एसयूवी सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन के साथ आती है। (Tata Punch EV Launch)

 

Tata Punch EV डिज़ाइन और लुक

 

नई टाटा पंच ईवी काफी हद तक अपने ICE मॉडल की ही तरह लुक दे रही है। लेकिन इसके फ्रंट में एंड टू एंड LED लाइट्स कंपनी ने दी है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट्स को एक स्पेशल सिग्नेचर कलर के साथ पेश किया गया है। साथ ही 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। (Tata Punch EV Launch)

 

Tata Punch EV रेंज और पावरट्रेन

 

कंपनी ने Tata Punch EV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका 25kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का रेंज देता है, जबकि लांग रेंज वर्जन में कंपनी ने 35kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसका लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। (Tata Punch EV Launch)

 

Tata Punch EV के वेरिएंट्स के अलग-अलग ख़ास फीचर्स

 

  1. Smart वेरिएंट में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं।
  2. Adventure वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  3. Empowered वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03 सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम, डुअल टोन बॉडी।
  4. Empowered+ वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर और 26.03 सेमी का डिजिटल कॉकपिट। (Tata Punch EV Launch)

 

टाटा मोटर्स द्वारा पेश की गई EV

 

  • Tata Nexon EV
  • Tata Tigor EV
  • Tata Tiago EV
  • Tata Punch EV

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Tata Punch EV Launch

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अचानक चाहिए पैसे ? FD तोड़ें या Loan ले लें ? जानिए किसमें होता है फायदा, यहां समझिए पूरा गणित | Loan against FD


Back to top button