सूरजपाल चौहान साहित्य सृजन सम्मान के लिए 10 लेखकों के नाम चयनित soorajapaal chauhaan saahity srjan sammaan ke lie 10 lekhakon ke naam chayanit
लखनऊ | [उत्तर प्रदेश बुलेटिन] | सम्यक संस्कृति के सचिव आरएस आघात ने ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन www.onlinebulletin.in को बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य सूरजपाल चौहान की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना व बहुजन साहित्य में योगदान के लिए उनके साहित्य को समाज तक पहुंचाना है।
संस्था की महासचिव प्रीति बौद्ध ने www.onlinebulletin.in को बताया कि यह सम्मान सभी साहित्य मनीषियों को एक कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा जिसकी तिथि सभी सम्मानित साथियों को समय से सूचित कर दी जाएगी।
संस्था अध्यक्ष डा विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह सम्मान बहुजन लेखकों द्वारा बहुजन साहित्य के क्षेत्र में योगदान और उनके सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है।
बता दें कि सम्यक संस्कृति साहित्य संघ, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार दिवंगत सूरजपाल चौहान की स्मृति में प्रारंभ किए गए सूरजपाल चौहान साहित्य सृजन सम्मान – 2022 के लिए दस लेखक के नाम की घोषणा की 30 मई 2022 को की गई है।
समिति द्वारा वर्ष 2022 के सूरजपाल चौहान साहित्य सृजन सम्मान के लिए दिल्ली से पुष्पा विवेक, उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुरेश उजाला, आर कुरील, रामकरण साहू “सजल”, डॉ. शंकर लाल, बिहार से डॉ. राकेश कबीर, हरियाणा से विनोद सिल्ला, राजस्थान से राजेंद्र सजल, उत्तराखंड से डॉ. ममता, व डॉ. राजेश पाल का नाम चयनित किया गया है।
Names of 10 writers selected for Surajpal Chauhan Sahitya Srijan Samman
Lucknow | [Uttar Pradesh Bulletin] | Secretary of Samyak Culture, RS Trak, told Online Bulletin.in www.onlinebulletin.in that the purpose of this award is to spread the ideology of Surajpal Chauhan to the masses and to take his literature to the society for contribution to Bahujan literature.
Preeti Boudh, the general secretary of the organization, told www.onlinebulletin.in that this award will be given to all the literary scholars during a program, the date of which will be informed to all the respected colleagues in time.
Sanstha President Dr. Vijendra Pratap Singh said that this honor is being given by Bahujan writers keeping in mind their contribution in the field of Bahujan literature and their attachment towards social work.
Let us inform that the names of ten authors for Surajpal Chauhan Sahitya Srijan Samman – 2022, started by Samyak Sanskriti Sahitya Sangh, Aligarh, Uttar Pradesh in the memory of senior litterateur late Surajpal Chauhan, have been announced on 30 May 2022.
Pushpa Vivek from Delhi, senior litterateurs Dr. Suresh Ujala from Uttar Pradesh, R. Kuril, Ramkaran Sahu “Sajal”, Dr. Shankar Lal, Dr. Rakesh Kabir from Bihar, Haryana for Surajpal Chauhan literature creation award for the year 2022 by the committee. The names of Vinod Silla, Rajendra Sajal from Rajasthan, Dr. Mamta from Uttarakhand, and Dr. Rajesh Pal have been selected.