.

तवा और कड़ाही पर जम गया है चिपचिपा- कालापन, अपनायें जबरदस्त नुस्खा, बन जायेगा नया जैसा | How To Clean Iron Tawa Or Kadai

How To Clean Iron Tawa Or Kadai : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Iron pan is used in every house. Along with enhancing the taste of food, it is also useful in making it healthy. Not only this, a heavy iron griddle is considered best for making rotis. However, the easier it is to use, the more difficult it is to clean. Due to the use of oil and ghee, black patches are formed around them which do not get removed easily. In such a situation, with the help of some tricks, you can keep it clean and shine without much effort. Let’s know how.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लोहे की कड़ाही का इस्‍तेमाल घर घर में किया जाता है. यह खाने के स्‍वाद को बढ़ाने के साथ साथ इसे हेल्‍दी बनाने में भी काम आता है. यही नहीं, रोटियां बनाने के लिए लोहे का भारी तवा सबसे अच्‍छा माना जाता है. हालांकि इसे इस्‍तेमाल करना जितना आसान होता है, इसकी सफाई करना उतना ही मुश्किलों भरा होता है. तेल और घी के इस्‍तेमाल से इनके चारों तरफ काले पैच बन जाते हैं जो आसानी से नहीं हटते. ऐसे में कुछ ट्रिक्‍स की मदद से आप इसे बिना अधिक मेहनत किए साफ सुथरा रख सकते हैं और चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

 

पहला तरीका-

 

एक बड़ा सा बर्तन लें और उसमें पानी भर कर गैस पर चढ़ा दें. बर्तन इतना बड़ा हो कि इसमें कढ़ाही या तवा पूरी तरह से डूब जाए. अब जब पानी गर्म होने लगे तो इसमें एक नींबू काटकर गाड़ें और उसके छिलके को भी पानी में रख दें. 15 मिनट उबलने दें और फिर गैस बंद कर दें. जब ठंडा हो जाए तो स्‍क्रबर से रगड़ दें. बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

 

दूसरा तरीका-

 

कड़ाही में पानी भर दें और गैस पर चढ़ाएं. अब इसमें एक चम्‍मच डिटर्जेंट डालें. अब इसमें आधा कप विनेगर डाल लें. 10 मिनट उबलने दें और अगर दाग गहरे हैं तो इसमें फॉइल पेपर का बॉल बनाकर डालें और ढ़क कर छोड़ दें. 20 मिनट बाद गैस बंद करें और रनिंग वॉटर में हल्‍के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

 

तीसरा तरीका-

 

तवे का साफ करने के लिए आप तवे को पोछ लें और इस पर दो चम्‍मच नमक डाल लें. अब आप इस पर आधा चम्‍मच विनेगर डाल लें. अब एक नींबू को आधा काट लें और इस आधे कटे नींबू को तवे पर नमक लगाकर रगड़ना शुरू करें. इस तरह तवा चमक उठेगा. तब भी गंदा रह जाए तो हल्‍का डिटर्जेंट डालें और स्‍क्रबर से रगड़ते हुए धो लें. तवा बिल्‍कुल साफ हो जाएगा. (How To Clean Iron Tawa Or Kadai)

 

 

Disclaimer:

 

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं.

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How To Clean Iron Tawa Or Kadai

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सेल में निकली अपरेंटिस पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती | SAIL Apprentice Jobs Bharti 2023

 


Back to top button