.

मानसून में भूलकर भी इन 5 सब्जियों को न लगाएं हाथ, आंतों को सड़ा देंगे, ये है इसका कारण | 5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon

5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | One should not be negligent in consuming some vegetables during the rainy season. This is because there may be insects or bacteria inside it. By going into their stomach, they can also rot the intestines. Actually, the humidity increases during the rainy season, due to which the moisture in the air becomes very high.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बारिश के मौसम में कुछ सब्जियों का सेवन करने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके अंदर कीड़े या बैक्टीरिया हो सकते हैं. इनके पेट में जाने से ये आंतों को सड़ा भी सकते हैं. दरअसल, बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिस वजह से हवा में नमी बहुत ज्यादा हो जाती है. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

इससे बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं. ये बैक्टीरिया और फंगस कुछ सब्जियों को संक्रमित कर देते हैं, जिन्हें खाने से आंतों पर असर पड़ता है. ये बैक्टीरिया कच्ची सब्जियों से जब पेट में घुसते हैं तो आंत में सूजन पैदा करने लगते हैं. एक्सपर्ट भी इन सब्जियों को खाने से मना करते हैं. आइए जानते हैं कि ये सब्जियां कौन-कौन सी हैं. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

1. हरी पत्तीदार सब्जियां-

 

टीओआई की खबर के मुताबिक जितनी भी हरी पत्तीदार सब्जियां हैं, बारिश के मौसम में इनमें बैक्टीरिया और फंगस के पनपने का मौका ज्यादा मिलता है. इनमें पालक, सेम, कैबेज, लेट्यूज आदि सब्जियां ऐसी हैं जिनमें कीड़े और बेक्टीरिया ज्यादा लगते हैं. ये ह्यूमिड टेंपरेचर में इन सब्जियों के पत्तों में छुप जाते हैं. अगर इन सब्जियों से बैक्टीरिया आंत में घुस जाए तो कई तरह की बीमारियां सामने आती हैं. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

2.फूलगोभी-

 

बारिश के मौसम में तो फूलगोभी में बड़े-बड़े कीड़े लगे रहते हैं. फूलगोभी, ब्रोकली, ब्रुसेल्स, स्प्रॉउट आदि क्रुसीफेरस सब्जियां हैं. वैसे तो ये सब्जियां पोषक तत्व से भरी होती है लेकिन बारिश के मौसम में इनमें बैक्टीरिया का खजाना छिपा होता है. इसलिए यदि बारिश के मौसम में इन सब्जियों का इस्तेमाल करते हैं तो एकदम संभल कर करना चाहिए. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

3. रूट बेजिटेबल-

 

गाजर, मूली, चुकंदर आदि रूट बेजिटेबल के उदाहरण हैं. लेकिन बारिश के मौसम में इन सब्जियों का सेवन करना खतरे से खाली नहीं है. ज्यादा मॉइश्चर होने के कारण ये सब्जियां ज्यादा पानी सोख लेती है जिससे इसमें बैक्टीरिया पनपने की आशंका ज्यादा रहती है. इसलिए इन सब्जियों को बरसात में अच्छी तरह धोकर ही खाना चाहिए. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

4. स्प्रॉउट-

 

स्प्रॉउट प्रोटीन का खजाना है. लेकिन बारिश के मौसम में इसका इस्तेमाल बेहद सतर्कता से करना चाहिए क्योंकि इस मौसम में इनमें सेलमोनेला, ई. कोलाई बैक्टीरिया बहुत तेजी से खुद को विकसित कर लेते हैं. इसलिए बारिश में स्प्रॉउट से दूर ही रहना चाहिए. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

5. मशरूम-

 

बारिश के मौसम में मशरूम का भी सेवन नहीं करना चाहिए. बारिश के मौसम में मशरूम में मॉल्ड और फंगस के विकसित होने का खतरा ज्यादा रहता है. इन फंगस और मॉल्ड से संक्रमित मशरूम को खाने से पेट खराब होने की समस्या होती है और इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाता है. (5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

5 Vegetables One Must Avoid Consuming in Monsoon

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सेल में निकली अपरेंटिस पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती | SAIL Apprentice Jobs Bharti 2023

 


Back to top button