बाथरूम के अंदर से आ रही थी तेज हवा, गलती से लड़की ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर उड़े सबके होश, खुद ही देख ले वीडियो | Girl Viral Video
Girl Viral Video : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | In the world of social media, sometimes such a thing comes to the fore that the eyes remain torn. Can’t believe anyone could do that. A New York City woman made a surprising discovery inside her home, yes she saw an entire apartment behind her bathroom mirror. Samantha Hartsoe has documented her discovery in a series of Tiktok videos which have now gone massively viral on social media.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता कि कोई ऐसा भी कर सकता है. न्यूयॉर्क (New York) शहर की एक महिला ने अपने घर के अंदर एक आश्चर्यजनक खोज की जी हाँ उसने अपने बाथरूम के शीशे के पीछे एक पूरा अपार्टमेंट देखा. जानकारी अनुसार सामंथा हार्टसो ने टिकटॉक वीडियो की एक श्रृंखला में अपनी खोज का दस्तावेजीकरण किया है जो अब सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो गया है. (Girl Viral Video)
वीडियो में उन्होंने बताया कि हवा इतनी तेज थी कि उससे उनके बाल उड़ रहे थे. उन्होंने फिर बाथरूम की तलाशी की और पाया कि सिंक के ऊपर लगे मिरर में से तेज हवा चल रही है. हार्टसो ने अनुमान नहीं लगाया था कि मिरर के पीछे वो ऐसा कुछ देखेंगी. जैसे ही उन्होंने मिरर हटाया तो उसके पीछे एक बड़ा छेद था, जहां से उसे अधेरा कमरा दिख रहा था. (Girl Viral Video)
वही वीडियो में वो कहती हैं, ‘मुझे और अधिक जवाब चाहिए. मुझे अंदर जाना है और पता लगाना है कि मेरे बाथरूम के दूसरी तरफ क्या है.’ उन्होंने फिर मास्क लगाया और ग्लव्स पहने. हाथ में हथोड़ा लेकर वो कमरे के अंदर चली गईं. लेकिन जैसे ही वो कमरे के अंदर पहुंचीं तो पाया कि यहां सिर्फ एक रहस्यमयी कमरा नहीं बल्कि पूरा अपार्टमेंट है. वो कहती हैं, ‘वाह, यहाँ तो पूरा अपार्टमेंट है.’ (Girl Viral Video)
देखे वीडियो –
LOOK AT WHAT SHE FOUND IN HER NYC APARTMENT pic.twitter.com/gmU3w5jRxU
— CheyMillz (@CheyMillz) March 4, 2021
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।