.

कप में जम गये है जिद्दी दाग! ना हो परेशान, ऐसे करें साफ़, यहाँ देखे गजब के ट्रिक्स | How To Remove Coffee Stains

How To Remove Coffee Stains : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Be it utensils or cups for drinking tea and coffee, by keeping them clean and tidy, we can keep it like new for a long time. We clean the utensils every day, but many times tea and coffee stains get stained in ceramic or glass cups and they start to look discolored. These stains do not go away easily even after using dish washer soap to clean them. Here we are telling how you can remove the stains of the cup with the help of simple measures. Let’s know how.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बर्तन हों या चाय कॉफी पीने वाले कप, इन्‍हें साफ सुथरा रखकर हम इसे लंबे समय तक नया जैसा रख सकते हैं. बर्तनों को तो वैसे हम रोज ही साफ करते हैं लेकिन सेसेमिक या शीशे वाले कप में कई बार चाय कॉफी के दाग पड़ जाते हैं और ये बदरंग दिखने लगते हैं. इस दाग को साफ करने के लिए डिश वॉशर सोप का इस्‍तेमाल करने पर भी ये दाग आसानी से नहीं जाते. यहां हम बता रहे हैं कि आप सिंपल उपायों की मदद से कप के दाग को किस तरह से दूर कर सकते है. आइए जानते हैं कैसे. (How To Remove Coffee Stains)

 

कप के दाग को साफ करने के तरीके

 

नींबू और गर्म पानी

 

सबसे पहले आप दाग लगे कप में नींबू का रस निचोड़ दें और इसमें आधा कप गर्म पानी डाल दें. अब 15 से 20 मिनट के लिए इसे ढंक कर छोड़ दें. फिर रगड़ रगड़कर साफ कर लें. दाग गायब हो जाएगा. (How To Remove Coffee Stains)

 

बेकिंग सोडा और गर्म पानी

 

बेकिंग सोडा की मदद से भी आप बड़ी आसानी से इस कप पर लगे दाग को हटा सकते हैं. इसके लिए आप में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और उसमें 3 से 4 बूंद गर्म पानी डाल लें. अब 10 मिनट बाद से स्‍पंज से रगड़कर साफ कर लें. (How To Remove Coffee Stains)

 

बेकिंग सोडा और नींबू

 

बेकिंग सोडा और नीबू को मिलाकर भी आप कप के दाग को छुड़ा सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल लें. अब इसे मिलाएं और जहां जहां दाग लगे हैं, वहां इसे लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर स्‍पंज की मदद से रगड़ दें. (How To Remove Coffee Stains)

 

डीआईवाई क्‍लीनर

 

अगर हर तरह से दाग नहीं निकल रही है तो आप कप में आधा नींबू निचोड़ें और गर्म पानी डालें और आधा घंटा इसी तरह छोड़ दें. फिर कप खाली कर लें और इसमें बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप डालकर रगड़ें. धीरे धीरे कप चमक उठेगी और दाग गायब हो जाएंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. (How To Remove Coffee Stains)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

How To Remove Coffee Stains

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

RBI ने इन 4 बैंकों के लाइसेंस रद्द कर लेनदेन पर लगाईं रोक, जाने क्या होगा आपके पैसों का, यहां देखें डिटेल | RBI Canceled Banks License

 


Back to top button