टीम त्रिलोक द्वारा लगातार की जा रही जरुतमंदों की मदद : लोधीपारा, सरकंडा क्षेत्र में जरूरतमंदों को दी सहायता, बांटा राशन | Newsforum
बिलासपुर | जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड 68 नगर पालिका निगम बिलासपुर, विगत 1 माह से अपने सहयोगियों सहित कोरोना काल में जरूरतमंदों को सहायता कर रहे हैं। इसी के तहत वे अपने सहयोगियों के साथ सरकंडा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया। उनके द्वारा किए जा रहे इस पुनित कार्य की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। एक ओर जहां दूसरे जनप्रतिनिधि कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रखने घरों में कैद हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोकप्रिय व जनप्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास बिलासपुर व बेलतरा क्षेत्र में अपनी टीम के साथ तैनात हैं।
जरुरतमंदों को राशन सामग्री वितरण के दौरान उनके साथ व्यास नारायण पांडे, वेद शर्मा, कमलेश तिवारी, शिव सागर राजपूत, प्रसाद जयसवाल, राजीव पांडे, अनुपम दुबे, गोपीचंद आनंद चंद्र, अंबुज अग्निहोत्री, वेदव्यास श्रीवास, राहुल पांडे, विकी, राहुल श्रीवास, सुरेश यादव, दादू पटेल, अशोक श्रीवास, इंद्रेश श्रीवास, अनिल श्रीवास, राम, विजय गढवाल, पप्पू गढ़वाल, राजकुमार टांडे, राजू पटेल, रवि पटेल, शिव पटेल, मन्नू फूलचंद सारथी, रामु पटेल, तिरिथ केवट, घासीराम बारामत, हर्ष कश्यप, दीपक खरे, रामचरण गढ़वाल, पुन्नी पटेल, नंदू गुप्ता, बलराम श्रीवास, हर नारायण पांडे, बसंत पांडे, रूप नारायण पटेल, मोटू ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, आदि महते, जय बघेल, विक्की सुनहले, दीपक श्रीवास, कृष्णा ध्रुव, सम्राट यादव, रवि यादव, लाला यादव, अभी यादव, दिल हरण यादव, विनोद यादव, दीपक यादव, सत्रोहन कहार, विनोद कहार, आशु सारथी, राजेश, आरती, पंडित सुनवानी, शिव सोनवान, मनीष, संतोष सोनवानी, राजकुमार कुर्रे, वाहिद अली, जावेद अली, जमील अंसारी, आलोक त्रिपाठी, राममिलन राठौर, लक्ष्मी नारायण, रामकृष्ण तिवारी, ओम त्रिपाठी, संगम शुक्ला, सौरव सिंह ठाकुर, सौरव पवार, सोनू राजपूत, मुकेश नायक, रज्जू पटेल, देव शरण कौशिक आदि जन सहयोग कर रहे हैं।
विदित हो कि बिलासपुर व बेलतरा के लोकप्रिय जननेता त्रिलोक श्रीवास विगत 1 माह से अपने सहयोगियों के साथ अनवरत रूप से बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण, राशन वितरण, दवाइयों का वितरण, मेडिकल कैंप के साथ-साथ मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना एवं कोरोना प्रभावित मृतकों का अंत्येष्टि करवाना आदि अन्य जन कल्याणकारी कार्यों में सतत लगे हुए हैं।
इस अवसर पर बात करते हुए जननेता त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि अभी यह जन कल्याणकारी कार्य वे अपने सहयोगियों के साथ अनवरत रूप से जारी रखेंगे और जहां भी लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं वे हर संभव जो सुविधा उपलब्ध करा पा रहे हैं लोगों के लिए कर रहे हैं।