.

19 राज्यों की टीम ने वर्चुअल क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, 4th स्थान पर रही छत्तीसगढ़ की टीम | Newsforum

दुर्ग | स्पेशल ओलंपिक्स भारत के तत्वावधान में नेशनल लेवल वर्चुअल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 19 राज्यों की टीम भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 1228 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर अपना दबदबा बनाया।

 

इस प्रतियोगिता के 4 स्किल हैं जो मुख्य रूप से इस प्रकार है।

पहला- Wall toss catch – जिसमें खिलाड़ी को दीवार से 2 मीटर दूर खड़े होकर 30 सेकंड तक बॉल को दीवार में मारकर कैच लेना होता है।

 

दूसरा- Hitting Target – इसमें 5 मीटर दूर विकेट्स रहते हैं और खिलाड़ी को 5 मौके दिए जाते है, कि वो विकेट्स को सीधे थ्रो करे।

 

तीसरा- Tapping the ball – इसमें खिलाड़ी को बैट पर बॉल को ऊपर उछालते रहना होता है, बिना जमीन पर गिराए पूरे 1 मिनट तक।

चौथा- Running between the wicket- इसमें खिलाड़ी को 14 मीटर की दूरी वाले पिच पर लगातार 4 रन लेने होते हैं। खिलाड़ी जितना कम समय लेंगे उतना ज्यादा स्कोर हासिल कर पाएंगे। इस प्रकार सभी खिलाड़ियों के स्कोर को टोटल कर टीम का स्कोर बनाया जाता है और क्रमश: स्थान दिया जाता है।

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम में  8 खिलाड़ियों ने अपना जोहर दिखाया। जिनमें गिरीश राव (दुर्ग), नजम अहमद (दुर्ग), रायगढ़ से  जेएसपीएल फाउंडेशन आशा द होप के  विशेष बच्चे शिक्षिका चंचला पटेल के मार्गदर्शन में आर्यन और  भास्कर,  परमेन्द्र साहू (बालोद),  अम्बर बागे (रायपुर), सत्यांशु (धमतरी), निशान्त (बिलासपुर) एवं टीम के कोच आशीष जैसवाल (बालोद) चयनित किए गए थे।

SOB छत्तीसगढ़ के एरिया डायरेक्ट डॉ. प्रमोद तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन किया। अभी और 4 राज्यों की टीम का प्रदर्शन बाकी है। सभी टीमों के प्रदर्शन होने के बाद top 4 टीमों के बीच लीग मैच खेला जाएगा। तब जेक विनर टीम घोषित किए जाएंगे। रवि जैन (NYC मेम्बर) ने टीम को बधाई दी व पालकों को भी बधाई दिया कि उनके अथक प्रयास से हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाई।

 

 

हमारे वालंटियर्स ने भी भरपूर सहयोग दिया। इस प्रतियोगिता के लिए एथलीटों को ट्रेन करने में कोच आशीष जैसवाल, चंचला पटेल, ममता ठाकुर, पुरुषोत्तम केंवट, रचना मिश्रा, रितु ठाकुर, मौसमी ठाकुर, दीपशिखा डोलस, युपेन्द्र कस्तूरे, जितंजय, लाडली खिलाड़ी ,पूजा एवं टीम ने मेम्बरों ने अपना सहयोग दिए।


Back to top button