राजीव गांधी पुण्यतिथि पर चार दिन कांग्रेस चलाएगी सेवा अभियान | Newsforum

रायपुर | जिला कांग्रेस संगठन के द्वारा इसे लेकर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 21 तारीख को कोरोना संक्रमण के बीच किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किया जाएगा। कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जिला कांग्रेस कमेटी को निर्देशित किया गया है कि हर बूथ में चार दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 21 तारीख से चार दिन तक कोराेना संक्रमण से बचाव के उपायों का प्रचार करने के लिए अभियान चलाएगी। इस कड़ी में जरूरतमंदों को बुनियादी दवाओं की किट दी जाएगी। 21 से 24 मई तक कांग्रेस चरणबद्ध सेवा अभियान चलाएगी।
उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के बीच में हमारे जनप्रतिनिधि बिना डरे राशन वितरण कोविड सेंटरों का दौरा जैसे सेवाएं लोगों को दे रहे हैं। जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण की वर्चुवल बैठक उधो राम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे जिले में प्रभारी नियुक्त कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
चार दिन होंगे ये कार्यक्रम
पहले दिन मास्क, साबुन वितरित करने, दूसरे दिन जरूरतमंद को आवशयक दवाई वितरण, तीसरे दिन पके हुए भोजन कोविड के लिये काम करने वाले वारियर्स, परिजन आवश्यक लोगों को वितरित करने, फल वितरण, चौथे दिन टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवा रहे लोगों को असुविधा होने पर रजिस्ट्रेशन करने में मदद एवं गॉवों में टीका के लिए प्रेरित करने का कार्यक्रम जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मंत्री, विधायक, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, प्रदेश कांग्रेस जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के प्रत्येक को प्रभारी बनाकर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।
संगठन से तालमेल कर सफल बनाएं
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने ने कहा है कि टीकाकरण को लेकर बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और अपने बूथों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि अपनी निधि की राशियों से टीकाकरण, एंबुलेंस खरीदी के लिए उपयोग कर रहे हैं जो सराहनीय है। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अपनी सेवाएं जनता को दे रहा है। विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि संक्रमण में लोगों की सेवाएं की जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता तैयार है।