.

डीजल-पेट्रोल में उतरा महंगाई का करंट, 6.40 रुपये का बड़ा झटका, इन शहरों में ईंधन 111 के पार | ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली | (नेशनल बुलेटिन) | पेट्रोल-डीजल के जरिए अब रोज महंगाई का करंट लग रहा है। Petrol Diesel Price Today आज भी पेट्रोल-डीजल ने 80-80 पैसे का झटका दिया है। गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी किए तो जयपुर-अहमदाबाद से पटना और भोपाल से चेन्नई तक पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया। यहां तक कि मुंबई में डीजल भी अब 100 रुपये से अधिक हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

 

 

इस तरह 10 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 6.40 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल भी 6 रुपये 40 पैसे तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.81 रुपये और डीजल के लिए 93.07 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।

 

महंगाई का बैरोमीटर

 

अब 22 मार्च 2022 से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। 22 मार्च से 23 मार्च तक रोजाना पेट्रोल-डीजल 80-80 पैसे महंगा हुआ। 24 मार्च को कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन 25 मार्च से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल 26 तक 80-80 पैसे बढ़े। इसके बाद 27 मार्च को पेट्रोल 50 और डीजल 55 पैसे महंगा हुआ। 28 मार्च को पेट्रोल 30 और डीजल 35 पैसे बढ़ा। 29 मार्च को पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया, 30 मार्च को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम 80-80 पैसे बढ़े और आज भी राहत नहीं मिली है, पेट्रोल-डीजल के रेट 80 पैसा बढ़ गए हैं।

रेस्तरां खोलने के लिए अब सरकार देगी 50 लाख रुपये की बड़ी सौगात, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, देखें डिटेल | Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants
READ

 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 118.97 101.67

मुंबई 116.72 100.94

भोपाल 114.21 97.45

जयपुर 114.07 97.24

पटना 112.51 97.47

कोलकाता 111.35 96.22

चेन्नई 107.45 97.52

बेंगलुरु 107.3 91.27

रांची 105.04 98.26

दिल्ली 101.81 93.07

आगरा 101.43 92.98

लखनऊ 101.66 93.22

अहमदाबाद 101.49 95.72

चंडीगढ़ 101.2 87.48

पोर्ट ब्लेयर 88.32 82.67

 

ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट

 

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।


Back to top button