.

महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म! लगभग 230 रुपये में साल भर चालू रहेगा सिम, जानें इस प्रीपेड प्लान की पूरी डिटेल्स | BSNL Recharge

BSNL Recharge Plan : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you have a secondary sim, then you will have to spend a lot of money to keep it active. But, it is not used much. We all have two sims these days. We keep the secondary SIM only optional and keep recharging it to keep it active. But can’t use it much. Now if you have a secondary SIM, you will have to keep it active as well. But you do not want to spend too much on this. In such a situation, we are telling you such a plan in which you will have to spend only Rs 230 and your SIM will remain active for a whole year. Please tell that this plan is of BSNL. So let’s know how.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आपके पास सेकेंडरी सिम है तो उसे एक्टिव रखने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन, इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हम सभी आजकल दो सिम रखते हैं. सेकेंडरी सिम को हम केवल ऑप्शनल रखते हैं और इसे एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते रहते हैं. लेकिन इसे ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अब सेकेंडरी सिम है तो आपको इसे एक्टिव भी रखना पड़ेगा. लेकिन आप इस पर आप ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसा प्लान बता रहे हैं जिसमें आपको मात्र 230 रुपये खर्च करने होंगे और आपका सिम पूरे एक साल तक एक्टिव रहेगा. बता दें कि यह प्लान BSNL का है. तो चलिए जानते हैं कैसे. (BSNL Recharge)

 

ये नया प्रीपेड प्लान सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था. BSNL का एक 19 रुपये का प्रीपेड प्लान आता है जिससे 30 दिन के लिए नंबर या सिम को एक्टिव रखने में आपको मदद मिलेगी. कंपनी ने इस प्लान का नाम वॉयस रेट कटर रखा है. इससे ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाती है. अगर आपके मोबाइल में दूसरा कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी है फिर भी इस प्लान से सिम कार्ड चालू रहेगा. (BSNL Recharge)

 

यानी आप कॉल रिसीव और दूसरी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे. अगर आप 19 रुपये के प्लान को साल भर के लिए लेते हैं तो ये प्लान आपको केवल 228 रुपये (19 x 12= 228) का पड़ेगा. बीएसएनएल का ये प्रीपेड प्लान बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से काफी सस्ता है. दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो आपको सिम एक्टिव रखने के लिए 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. 19 रुपये की तुलना में ये काफी महंगा है. इस वजह से अगर आपके पास सेकेंडरी सिम है तो आप 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ जा सकते हैं. (BSNL Recharge)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

BSNL Recharge

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बड़ी-बड़ी कार कंपनियों की उड़ी नींद, सेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ होंडा ने लॉन्च की अपनी नई धांसू कार, इसके स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत | Honda Elevate SUV

 


Back to top button