.

बड़ी-बड़ी कार कंपनियों की उड़ी नींद, सेंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ होंडा ने लॉन्च की अपनी नई धांसू कार, इसके स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत | Honda Elevate SUV

Honda Elevate SUV : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | On the occasion of completing 25 years in India, the Japanese car company has introduced this mid-size SUV during an event. Honda Elevate is the company’s first mid-size SUV. The company says that India will be the first market for the new mid-size SUV.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में 25 साल पूरे करने के अवसर पर जापानी कार कंपनी ने एक इवेंट के दौरान इस मिड-साइज एसयूवी को पेश किया है. होंडा एलिवेट कंपनी की पहली मिड-साइज एसयूवी है. कंपनी का कहना है कि नई मिड-साइज SUVs के लिए इंडिया पहली मार्केट रहेगी. (Honda Elevate SUV)

 

लेटेस्ट एसयूवी को कई शानदार

 

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ पेश किया गया है.जिसका इंतजार कार प्रेमियों को काफी लंबे समय से था. इसके साथ ही इस एसयूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी है क्योंकि यह भारत में ब्रांड की एकमात्र एसयूवी होगी. इसकी बुकिंग जुलाई 2023 में खुलेगी. (Honda Elevate SUV)

 

होंडा का बड़ा दांव

 

होंडा कार्स इंडिया एलिवेट एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है. क्योंकि होंडा एलिवेट एसयूवी दुनिया के किसी भी अन्य बाजार से एंट्री करने से पहले भारतीय कार बाजार में लॉन्च होगी. इससे यह पता चलता है कि होंडा के लिए भारतीय बाजार कितनी अहमियत रखता है. होंडा के पास पहले भारत में सीआर-वी, मोबिलियो और बीआर-वी जैसी एसयूवी थीं, लेकिन मांग में कमी के कारण इन्हें बंद कर दिया गया। (Honda Elevate SUV)

 

लेकिन एलेवेट न सिर्फ बिल्कुल नई है, बल्कि यह यहां भारत में पेश किए गए कंपनी के अन्य एसयूवी मॉडल्स से भी काफी अलग है. Honda Elevate एसयूवी 2030 तक भारत में पांच एसयूवी लॉन्च करने के लिए ब्रांड की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. (Honda Elevate SUV)

 

458 लीटर का मिलेगा बूट स्पेस

 

होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी, ऊंचाई 1,650 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है. इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है. इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. (Honda Elevate SUV)

 

स्टाइलिंग और फीचर्स

 

नई होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में पहले से बिकने वाले एचआर-वी और सीआर-वी के डिजाइन से मिलता जुलता है. होंडा प्रोडक्ट होने के कारण इसमें ढेर सारी सुविधाएं भी दी गई हैं. फीचर्स के मामले में एलिवेट में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ एक टचस्क्रीन 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई एसयूवी में एबीएस, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी और अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सहित अन्य कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं. (Honda Elevate SUV)

 

इंजन पावर और गियरबॉक्स

 

Honda Elevate में 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन Honda City सेडान में भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 121 PS का पावर और 145.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और एक एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है. होंडा सिटी सेडान को एक हाइब्रिड वैरिएंट भी मिलता है, जो बाद में एलिवेट में भी दिया जा सकता है. (Honda Elevate SUV)

 

इनसे होगा मुकाबला

 

लॉन्च होने पर Honda Elevate एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी.

 

कितनी होगी कीमत

 

नई होंडा एलिवेट एसयूवी को आज आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है जिसके इस साल अगस्त तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. लॉन्चिंग के समय ही इस एसयूवी के कीमतों का खुलासा किया जाएगा. हालांकि इस नई मिड साइज एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है. (Honda Elevate SUV)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Honda Elevate SUV

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Redmi लॉन्च करने जा रहा Redmi Note 12T Pro जिसमे मिलेंगे 64MP HD कैमरा और 5,080mAh की बैटरी, कीमत बस इतनी | Redmi Note 12T Pro

 


Back to top button