.

बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान ! अपनायें ये 5 तरीके, आधा हो जायेगा बिल, यहां देखें आसान ट्रिक | 5 Easy Ways To Save Electricity

5 Easy Ways To Save Electricity : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Nowadays almost all the houses have many types of machines. That’s why the electricity bill also comes very high. But, you will be surprised to know that by taking care of only small things, the electricity bill can be reduced a lot.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल लगभग सभी घरों में कई तरह की मशीनें होती हैं. इसलिए बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि महज-महज छोटी बातों का ध्यान रखकर बिजली का बिल बेहद कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसी 5 बातों के बारे में. (5 Easy Ways To Save Electricity)

 

24 डिग्री में चलाएं AC:

 

एयर कंडीशनर को 24 डिग्री पर चलाना ज्यादा बेहतर माना जाता है. इस तापमान में एसी को चलना स्वास्थ्य के लिए भी ठीक है और इससे पैसे भी बचते हैं. एक स्टडी के मुताबिक हर एक 1 डिग्री टेम्परेचर एसी में बढ़ाकर 6 प्रतिशत बिजली बचाई जा सकती है. यानी अगर आप 18 डिग्री की जगह 24 डिग्री पर एसी चलाएंगे तो 36 प्रतिशत तक बिजली की खपत को रोक सकेंगे. (5 Easy Ways To Save Electricity)

 

BLDC फैन्स में करें स्विच:

 

एनर्जी एफिशिएंट BLDC फैन्स की पॉपुलैरिटी धीरे-धीरे काफी बढ़ रही है. ये ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर्स (BLDC) डायरेक्ट करंट इलेक्ट्रिसिटी पर फंक्शन करते हैं. ये नॉर्मल इंडक्शन मोटर-बेस्ड फैन्स की तुलना में 60 प्रतिशत तक बिजली की खपत को कम करते हैं. (5 Easy Ways To Save Electricity)

 

पुराने बल्ब को बदलें और लगाएं LED:

 

पुराने फिलामेंट या CFLs काफी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते हैं. अगर इन्हें LED बल्ब से बदला जाए तो ये काफी बिजली की बचत करेंगे और रोशनी भी पर्याप्त तौर पर देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 watt CFL 66.5 घंटे बाद एक यूनिट खर्च करता है. (5 Easy Ways To Save Electricity)

 

इलेक्ट्रिक अप्लायंस खरीदते समय रेटिंग का रखें ध्यान:

 

जब भी घर के लिए आप एयर कंडीशनर, फ्रिज या गीजर जैसा कोई भी अप्लायंस खरीदें. कोशिश करें कि इनकी एनर्जी रेटिंग 3 या 5 स्टार तक हो. इन प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत वैसे काफी ज्यादा होती है. लेकिन, ये बिजली भी बचाते हैं. (5 Easy Ways To Save Electricity)

 

अप्लायंसेज की पूरी तरह करें बंद:

 

ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वे AC, TV या Xbox सेट को केवल रिमोट से बंद कर चले जाते हैं. लेकिन, आजकल के मॉडर्न मशीनें अगली बार तेजी से चालू होने के लिए स्टैंडबाय मोड में रहती हैं और इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते रहती हैं. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से बटन या MCB से बंद करना चाहिए.

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

5 Easy Ways To Save Electricity

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रिलायंस जियो लेकर आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता लैपटॉप! मिलेंगे कई धांसू फीचर, कीमत स्मार्टफ़ोन से भी कम | JioBook Laptop Review In Hindi

 


Back to top button