.

ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा में, वजूखाने की सफाई 20 जनवरी को की जाएगी, सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन को दिया आदेश

Gyanvapi Masjid ज्ञानवापी
ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा काफी लंबे समय से चर्चा में है। इस मस्जिद के परिसर में स्खित सील वजूखाना की सफाई पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। बता दें कि वजूखाने की सफाई इसी शनिवार यानि 20 जनवरी को की जाएगी। इस सिलसिले में जिला प्रशासन ने गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों की बैठक बुलाई थी।Gyanvapi Masjid

इस फैसले के पीछे का कारण हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से यह मांग की थी। डिमांड अनुसार शील्ड वजूखाने का पानी सड़ चुका है और उसमें मरीं हुईं मछलियां दुर्गंध पैदा कर रही हैं। प्रशासन द्वारा हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधि सफाई के दौरान मौजूद होंगे और कोई भी अन्य प्रतिनिधि यहां प्रवेश नहीं करेगा। हालांकि इस दौरान सेफ्टी के पुख्ता इंतज़ाम भी होंगे।Gyanvapi Masjid

बैठक के बाद निकलकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को लेकर निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में दोनों पार्टियों से बातचीत की गई और शनिवार को सफाई का काम शुरु होगा। वहीं जिला अधिकारी द्वारा शिफ्टिंग की बात को नकराते हुए केवल साफ सफाई करने के लिए कहा है।Gyanvapi Masjid


Back to top button