बसपन का प्यार… शादी के बाद भी भूल नहीं पाई प्रेमिका, रची खुद के मौत की कहानी, डॉक्टर से करवाई महिला की हत्या, लाश जला हो गई फरार, फिर जो हुआ, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश | CG Crime news
The love of childhood… The girlfriend could not forget even after marriage, created the story of her own death, got the woman killed by the doctor, the dead body was burnt and fled, then what happened, the whole matter will blow your mind. CG crime news : CG Crime news, boyfriend-girlfriend arrested, doctor killed the woman दुर्ग | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | In the case of sensational Marg that took place under Mohan Nagar police station area, the murder case came to light. The incident was executed in a planned manner by the lover-girlfriend along with another partner. Supriya Yadav, a resident of Girdhari Nagar, Durg, hatched a criminal conspiracy with her lover, so-called doctor Umesh Sahu, a resident of Gandai, to murder Surja Bai Markam, aged 90, a resident of Gandai, for fabricating a false story of her death. Girlfriend Supriya Yadav created a false story of her death by burning the dead body of deceased Surja Bai Markam in the store room of her house. The so-called doctor lover Umesh Sahu and girlfriend Supriya Yadav and Umesh Sahu’s friend Pradeep Janghel, who caused the incident, have been arrested in the case.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तगर्त हुये सनसनीखेज मर्ग के मामले में, हत्या काण्ड का खुलासा हुआ। प्रेमी-प्रेमिका द्वारा एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। गिरधारी नगर, दुर्ग निवासी सुप्रिया यादव ने अपने प्रेमी तथाकथित चिकित्सक गण्डई निवासी उमेश साहू से अपराधिक षडयंत्र रच कर गण्डई निवासी सुरजा बाई मरकाम, उम्र 90 वर्ष की अपनी मौत की झूठी कहानी रचने हेतु हत्या करवाई। मृतिका सुरजा बाई मरकाम के शव को प्रेमिका सुप्रिया यादव द्वारा अपने घर के स्टोर रूम में जला कर अपनी मौत की झूठी कहानी रची। घटना कारित करने वाले तथाकथित चिकित्सक प्रेमी उमेश साहू व प्रेमिका सुप्रिया यादव तथा उमेष साहू का मित्र प्रदीप जंघेल प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।(CG Crime news)
मघु यादव पति रामदास यादव, निवासी गिरधारी नगर, दुर्ग को दिनांक 15-16.08.2023 के दरम्यानी रात 01ः30 बजे के आस पास अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर उठी तभी पीछे आगन में देखी की स्टोर रूम में आग लग गया है जिससे अपने देवर भुपेन्द्र यादव को फोन करके जगायी, परिवार के सभी लोग उठकर आ गये और आग बुझाये व जलते हुये आग में कोई लाष को जलते देखा गया तथा देवरानी सुप्रिया यादव अपने कमरे में नहीं थी इससे एैसा भ्रम हुआ कि जली हुयी लाश सुप्रिया यादव का हो सकता है क्योंकि जलने के स्थल पर सुप्रिया यादव की चुड़ी एवं बिछिया पड़ी हुई थी उक्त घटना पर से थाना मोहन नगर में मर्ग क्रमांक 76/2023 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।(CG Crime news)
दिनांक 16.08.2023 की रात्रि 08ः30 बजे सुप्रिया के मायके गंड़ई से सूचना प्राप्त हुयी कि सुप्रिया यादव खैरागढ़ एवं जालबांधा के बीच अचेत अवस्था में पड़ी थी होश आने के पश्चात डायल 112 के माध्यम से उसके मायके टिकरी पारा गंड़ई पहुँचाया गया है। सुप्रिया यादव के जीवित होने की पुष्टि के पश्चात अज्ञात शव का पता करना प्रारंभ किया गया जो शुरूवात में अत्यंत ही पेचिदा काम था।(CG Crime news)
सुप्रिया यादव को तलब कर पूछताछ करने पर पता चला कि वह गिरधारी नगर में अपने पति भुपेन्द्र यादव, दो बच्चों, सास व जेठ जेठानीयों व उसके बच्चों के साथ संयुक्त रूप से रहना, सास के द्वारा लगातार खरी खोटी सुनाने, टोका टॉकी करने से परेषान रहना, पूर्व से ही अपने मायके गंड़ई के मेडिकल स्टोर संचालक उमेश साहू से प्रेम प्रसंग होना, जिसके कारण घर से प्रेमी के साथ जाने के लिए उसके साथ मिलकर योजना बनाना और अपने आप को मृत घोषित करने के लिए प्रेमी उमेश साहू जब दिनांक 21.07.2023 से 08.08.2023 के मध्य दुर्ग में रहकर बी फार्मा परिक्षा दिलाने के दरम्यान अपने प्रमिका सुप्रिया यादव पति भूपेन्द्र यादव, उम्र 32 वर्ष निवासी गिरधारी नगर दुर्ग के साथ उक्त अवधि में अक्सर मुलाकात हुई और सुप्रिया यादव और उमेश साहू ने मिलकर यह अपराधिक षडयंत्र रचा कि किसी महिला को मारकर सुप्रिया यादव के गिरधारी नगर दुर्ग के स्टोर रूम में जला दिया जाये इससे सुप्रिया यादव की मृत्यु जलकर दिखाकर अपने प्रेमी उमेश साहू के साथ भागकर चली जाये व हमेशा के लिये सुप्रिया यादव का अस्तित्व समाप्त हो जाये।(CG Crime news)
इसी षडयंत्र के तारतम्य में सुप्रिया यादव का प्रेमी तथाकथित डॉक्टर आरोपी उमेश साहू ने गण्डई स्थित अपने क्लिनिक में लंबे समय से ईलाज कर रहे सुरजा बाई मरकाम उम्र 90 वर्ष निवासी टिकरीपारा गंडई को जो दिनांक 14.08.2023 को शाम आरोपी उमेश साहू के पास ईलाज कराने हेतु गण्डई स्थित उसके क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर मे आई थी उसे गला दबाकर मारकर बोरे में भरकर अपने मेडिकल स्टोर के फ्रिज में रख दिया था तथा अपने इस कृत्य के बारे में अपने परम् मित्र प्रदीप जंघेल निवासी खैरानवापारा छुईखदान को भी बताया और उक्त मित्र के साथ अपने भाई की होण्डा अमेज कार CG.04.LM.7005 में डिक्की में रख कर शव को दिनांक 15.08.2023 के रात्रि करीब 10ः00 बजे दुर्ग लेकर पहूॅचा प्रेमिका सुप्रिया यादव व प्रेमी तथाकथित डॅाक्टर उमेश साहू अपने पूर्व षडयंत्र के मुताबिक शव को कार से सुप्रिया यादव के घर गिरधारी नगर दुर्ग के मकान के पीछे दरवाजे के पास रात्रि करीब 01ः00 बजे पहॅूचा व सुप्रिया यादव को उमेश साहू ने अपने मोबाईल फोन से मैसेज कर सुरजा बाई के शव को सुप्रिया यादव के घर के अन्दर कॉटा एवं तार फेन्सिग को हटा कर ले गया तथा सुप्रिया यादव के स्टोर रूम जहॉ पूर्व से कण्डे एवं लकड़ियॉ रखी थी उसमें रख कर शव को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया इस दरम्यान स्टोर रूम में काफी जोर का धमाका भी हुआ जिसे मोहल्ले के लोग देखे व सुने भी है।(CG Crime news)
आरोपीगण प्रेमी उमेश साहू एवं प्रेमिका सुप्रिया यादव शव को जलाने के पश्चात कार में पहले से मौजूद आरोपी उमेश साहू के साथी प्रदीप जंघेल तीनों देर रात करीब 02ः00 बजे गण्डई के लिये रवाना हो गये, सुप्रिया यादव गण्डई स्थित उमेश साहू के मेडिकल स्टोर में उसके साथ रात रूकी सुबह होने पर सुप्रिया यादव को अपने बच्चों की याद आने पर वापस गिरधारी नगर दुर्ग आने की जिद करने लगी उसके पश्चात प्रेमी उमेश साहू द्वारा उसे खैरागढ में छोड़ दिया गया जहॉ वह सिंदूर और बंदन को अपने शरीर पर लगाकर पास के एक घर में जाकर बेहोषी की मनगढंत कहानी बनाकर मदद मांगी।
उक्त घटना पर से शव का पी.एम. के पश्चात थाना मोहन नगर में 352/2023, धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि का अपराध उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों का नाम एवं पता
- 01. उमेश कुमार साहू पिता स्व. रामूलाल साहू उम्र 37 वर्ष, साकिन न्यू लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, टिकरीपारा, वार्ड नंबर 12 गण्डई, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई।
- 02. प्रदीप जंघेल पिता बलदाउ जंघेल उम्र 36 वर्ष, साकिन खैरानवापारा, छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई।
- 03. सुप्रिया यादव पति भूपेन्द्र यादव, उम्र 32 वर्ष, साकिन कोष्टा तलाब के पास गिरधारी नगर, थाना मोहन नगर दुर्ग, जिला दुर्ग ।
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: