.

Skin के लिए बहुत फायदेमंद है गिलोय, फेस मास्क बनाकर लगायें अपने चेहरे पर | Beauty Tips

Beauty Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Women are often worried about bringing glow and radiance to their skin. That’s why she keeps trying one way or the other. There are many creams, moisturizers and chemical based products available in the market which claim to make the skin shiny and spotless. But sometimes due to these products the skin gets worse instead of getting better. Often women get upset with their lifeless skin and get expensive treatments done in the parlour. But still they do not get the result they want.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : महिलाएं अक्सर अपनी त्वचा में चमक और निखार लाने के लिए परेशान रहती है. इसलिए वह कोई ना कोई उपाय ट्राई करती रहती है. बाजार में भी ऐसे कई क्रीम, मॉइश्चराइजर और केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाने का दावा करते हैं. लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट की वजह से त्वचा अच्छी होने के बजाए खराब हो जाती है. अक्सर महिलाएं अपनी बेजान त्वचा से परेशान होकर पार्लर में महंगे-महंगे ट्रीटमेंट कराती हैं. लेकिन फिर भी उन्हें वह रिजल्ट नहीं मिल पाता जो वे चाहती हैं. (Beauty Tips)

 

लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको गिलोय को चेहरे पर लगाने के फायदे बताने जा रहे हैं. गिलोय ना सिर्फ बीमारियों के लिए इस्तेमाल होता है बल्कि खूबसूरती के लिए भी यह पौधा किसी वरदान से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल करें.

 

गिलोयमास्क

 

गिलोय के पत्ते या तने का पेस्ट बनाकर फेस पर एक मोटी परत लगाएं. 20 मिनट के बाद इसे धो लें. ऐसा करने से आपके फेस की स्किन ग्लो करने लगेगी और आप फ्रेश फील करेंगे. इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो बार जरूर ट्राई करें. गिलोय में हीलिंग पावर होती है जो स्किन को हील करने में मदद करती है. इससे आपको असर जल्द देखने को मिलेगा. (Beauty Tips)

 

गिलोय और शहद मिलाएं

 

गिलोय त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. शहद के साथ गिलोय मिलाने से आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिल सकती है. ये दोनों ही त्वचा को कोमल बनाने में मदद करते हैं. आप इन दो सामग्रियों का उपयोग करके एक फेस मास्क बना सकती हैं जो आपको चमकती त्वचा देने में मदद करेगा. एक गिलोय लें और उसे पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में गुलाब जल और शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. सर्वोत्तम परिणामों के लिए इसे सप्ताह में दो बार करें.

 

आंवला और गिलोय मास्क

 

गिलोय त्वचा की हर समस्या को खत्म कर देता है. स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप 1 इंच आंवले का टुकड़ा लेकर उस में गिलोय की कुछ पत्तियां पीसकर मास्क तैयार कर लें. इसे कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. फिर साफ पानी से धो लें. आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा. (Beauty Tips)

 

गिलोय और कच्चा दूध

 

अगर आप अपनी अनइवन स्किन टोन से परेशान है, तो ऐसे में गिलोय पाउडर को कच्चे दूध के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है. इसके लिए, आप मार्केट में मिलने वाले गिलोय पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिक्स करके एक फेस पैक बनाएं. अब अपने फेस को क्लीन करके अपनी स्किन पर इसे लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें. अंत में, पानी की मदद से चेहरे को साफ करें. जब स्किन की अनइवन टोन खत्म होती है, तो इससे आपकी स्किन अधिक चमकदार नजर आती है. (Beauty Tips)

 

गिलोय जूस

 

अगर आप पिंपल और एक्ने की समस्या से परेशान है. अगर आपको पिंपल बार-बार हो जाते हैं, तो आपको गिलोय के जूस का सेवन अवश्य करना चाहिए. आप चाहे तो गिलोय का जूस अपने पसंदीदा फ्रूट के साथ बना सकते हैं. यह खून को साफ करता है और कीटाणुओं से लड़ता है. (Beauty Tips)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Beauty Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बसपन का प्यार… शादी के बाद भी भूल नहीं पाई प्रेमिका, रची खुद के मौत की कहानी, डॉक्टर से करवाई महिला की हत्या, लाश जला हो गई फरार, फिर जो हुआ, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश | CG Crime news

 


Back to top button