डभरा से खरसियां व सक्ती से रायगढ़ जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर, भीम आर्मी ने किया 8 घंटे चक्काजाम आंदोलन | Newsforum
बिलासपुर | डभरा से खरसियां एवं सक्ती से रायगढ़ जाने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर हो जाने से इस सड़क से होकर आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनहित से जुड़ी इस समस्या को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रमुखता से उठाते हुए धरना-आंदोलन किया गया।
अपने मांगों को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने 13 जुलाई 2021 को कार्यकर्ताओं के साथ भदरी चौक से डभरा तक 20 किलोमीटर की पदयात्रा कर डभरा एसडीएम रामप्रसाद आंचला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के 50 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क मरम्मत कार्य नहीं होने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चांपा के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्र में 23 अगस्त को चक्काजाम आंदोलन किया गया।
भीम आर्मी एकता मिशन के मुताबिक, लगभग पिछले 10 वर्ष से डभरा से खरसियां व सक्ती से रायगढ़ जाने वाला मुख्य मार्ग इतना खराब है कि सड़क और खेत में अंतर समझ पाना मुश्किल है। जिसकी सुधार के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चांपा द्वारा 13 जुलाई 2021को भदरी चौक से डभरा तक 20 किलोमीटर पैदल मार्च कर डभरा एसडीएम रामप्रसाद आंचला को ज्ञापन दिया गया था।
जिसमें एसडीएम आंचला द्वारा सड़क को चलने योग्य बनवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन लगभग 50 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क सुधार कार्य नहीं किया गया और ना ही कोई सुध लिया गया। जिसके कारण भीम आर्मी ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर 23 अगस्त 2021 को भदरी चौक में चक्काजाम आंदोलन किया।
लंबे समय से पूरी तरह से जर्जर और कीचड़ से लतपथ हो चुकी सड़क अब चलने योग्य नहीं है। जगह-जगह 3 से 4 फिट का गड्ढ़ा हो गया है। जिससे आए दिन आने जाने वाले राहगीर मौत का सामना करते हुए जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। जिससे भी कई लोगों का गिरकर हाथ-पैर भी टूट चुका है। जिससे रोजमर्रा का कामकाज के लिए आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भीम आर्मी के इस चक्काजाम आंदोलन से सड़क किनारे बसे गांव के लोग काफी अपेक्षा कर रहें कि कोई तो सड़क जैसे जनहित के कार्य के लिए आगे आया। सुबह 9 बजे से चक्काजाम आंदोलन में बैठे भीम आर्मी को डभरा SDM. K.S.पैकरा ने शाम 5 बजे लिखित में आश्वासन दिया कि सितम्बर के बाद सड़क बनवाने का कार्य शुरू किया जाएगा और अभी तत्काल चलने योग्य बनाने के लिए गड्ढे को भरकर चलने योग्य बनवाएंगे। इस आश्वासन के बाद भीम आर्मी ने चक्काजाम आंदोलन समाप्त किया।