.

नंदकुमार बघेल की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर राजधानी के अंबेडकर चौक में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज ने किया प्रदर्शन| Newsforum

रायपुर | नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में ओबीसी, एससी-एसटी व अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में 8 सितंबर 2021 को राजधानी रायपुर में प्रदेशभर से आए लोग अंबेडकर चौक में इकट्‌ठा हुए और नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी को पिछड़ा समाज को दबाने और भेद-भाव पूर्ण कार्यवाही बताते हुए छत्तीसगढ़िया सर्व समाज समेत ओबीसी, एससी-एसटी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उनकी नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया।

राजधानी रायपुर के अम्बेडकर चौक में नंदकुमार बघेल की नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़िया सर्व समाज और ओबीसी, एसटी-एससी सामाज के पदाधिकारी नंदकुमार बघेल के समर्थन में गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विरोध के दौरान विष्णु बघेल ने संबोधन में कहा कि नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी पिछड़ा समाज को दबाने और भेदभाव पूर्ण कार्यवाही है।

 

ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सगुनलाल वर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों ने खुद को विदेशी बताया है। इतिहास की कई घटनाओं में और पुस्तकों में इसका स्पष्ट उल्लेख हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अर्जुन हिरवानी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग वर्षों से पिछड़ों का शोषण करते आ रहे हैं और नंदकुमार बघेल ने उन्हीं बातों को कहा, जो पिछड़ा वर्ग के साथ हो रहे शोषण और अत्याचार सवर्ण करते रहे हैं।

 

इस प्रदर्शन में सर्व समाज के कोषाध्यक्ष सूरज निर्मलकर, नरेन्द्र वर्मा, रितेश मेश्राम, घनश्याम, अतीश वर्मा, ओपी मेश्राम, दिनेश आगरकर, समीर, सुंदरलाल साहू, भूषण चंद्रवंशी, एमएस मेश्राम, मित्रभान साहू, विद्या सेन, ओमप्रकाश वर्मा, रविंद्र, हेमंत, कांति साहू, अनिल, सुरेश श्याम कुंवर, स्वानन्द मेश्राम, कल्याण साहू, ज्योति खड़े, मनोज, हेमंत, दिनेश कुमार आगरेकर, साकेत, मानव वर्मा, ऐके पमटेवे सहित प्रदेश के कोने-कोने से आद लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button